Site icon Rajniti.Online

पीएम मोदी का इस्तीफा मांग रहे लोगों को facebook ने दिया झटका

सरकार की आलोचना के साथ फेसबुक पर उठाई जा रही थी पीएम मोदी का इस्तीफा मांगा जा रहा था.

पीएम मोदी का इस्तीफा

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने ‘हैशटैग रिजाइनमोदी’ को बाधित करने पर विवाद बढ़ने के अब सफाई दी है. साथ ही, उसने इसे रोकने के घंटों बाद इस हैशटैग को बहाल भी कर दिया है.

फेसबुक से हो गई थी गलती

फेसबुक के प्रवक्ता ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘हमने गलती से इस हैशटैग को अस्थायी रूप से बंद किया था, न कि भारत सरकार द्वारा हमें ऐसा करने के लिए कहा गया था। हमने इसे बहाल कर दिया है.’ खबरों के मुताबिक बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर चलाए जा रहे हैशटैग को फेसबुक ने घंटों बाधित रखा. पीएम मोदी का इस्तीफा

फेसबुक ने यह दी सफाई और पीएम मोदी का इस्तीफा


कंपनी ने बुधवार को हैशटैग को बाधित करने के कदम पर गुरुवार को सफाई देते हुए कहा कि यह सरकार के आदेश पर नहीं किया गया था. फेसबुक पहली सोशल मीडिया कंपनी नहीं है जिसने कोविड-19 महामारी पर सरकार
की आलोचना करने वाले पोस्ट को सेंसर किया है. ट्विटर ने भी सरकार के आदेश पर और फर्जी खबर करार दिए जाने पर कई पोस्ट को हटाया है या वहां तक पहुंच बाधित की है.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version