Site icon Rajniti.Online

Coronavirus की ‘दूसरी लहर’ से दहशत, नई गाइडलाइंस जारी

Gujarat lags behind in the fight against Corona

Coronavirus से पिछले कुछ महीनों में मिली राहत के बाद अब दूसरी लहर में बदलता दिखाई दे रहा है. देश के कई जिलों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि आई है. वैक्सीनेशन के बीच बढ़ रहे मामलों को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है. 

Coronavirus (कोरोना) अभी तक यही है, दरअसल, पिछले कुछ महीनों में मिली राहत के बाद अब दूसरी लहर में बदलता दिखाई दे रहा है.  देश के कई जिलों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि आई है. वैक्सीनेशन के बीच बढ़ रहे मामलों को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है. स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और कहा कि हमें अभी उतनी ही गंभीरता दिखाने की जरूरत है, जितनी हम एक साल से दिखाते रहे हैं.

Coronavirus (कोरोना) से डरे लोग, सरकार भी हुई अलर्ट

बुधवार को पीएम की मीटिंग में कोरोना पर जो आंकड़े पेश किए थे, उसमें बताया गया था कि देश में सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और पंजाब की है. अधिकारियों ने बताया कि देश के 70 जिलों में 150 फीसदी से ज्यादा कोरोना बढ़ा है. सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति महाराष्ट्र की है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि 60 फीसदी से ज्यादा मामले अकेले महाराष्ट्र में है. मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के 60 फीसदी एक्टिव केस और कोरोना संक्रमण के चलते हो रही मौजूदा मौतों में से 45.4 फीसदी मौतें महाराष्‍ट्र से हैं. यहां बुधवार को एक दिन में 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस अवधि में 84 लोगों की जान गई है. एक दिन में 9,138 लोग रिकवर कर चुके हैं. अब तक कुल 21,63,391 मरीज रिकवर हो चुके हैं. राज्‍य में रिकवरी रेट 91.26%है.

दिल्ली में भी Coronavirus के मामलों में इजाफा

दिल्ली में भी महामारी के मामलों में इजाफा हुआ है. बुधवार शाम तक बीते 24 घंटों में 536 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान तीन मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में फिलहाल 2702 एक्टिव मामले हैं, जोकि 15 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 28 हजार 903 नए मामले सामने आए हैं. जो कि मंगलवार को आए मामलों से 18 फीसदी ज्यादा है.इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,438,734 हो गई है. इस दौरान 188 और मरीज मौत के शिकार हुए हैं, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1,59,044 हो गई है. 

Coronavirus का वैक्सीनेशन जारी

दूसरी ओर दूसरे चरण का वैक्सीनेशन जारी है. बुधवार शाम 7 बजे तक कोरोना टीके की 3,64,67,744 खुराक दी गई हैं. इनमें 75,47,958 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. स्वास्थ्यकर्मियों में 46,08,397 को दूसरी खुराक भी लग चुकी है. इसके अलावा 76,63,647 अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को टीका लगाया गया है, जिनमें से 17,86,712 कर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं. Coronavirus के बढ़ते मामले इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं की ये वायरस अभी कहीं जाने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version