भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी-20 सिरीज़ के दूसरे मैच मे भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया है और इसी के साथ भारत ने सिरीज़ में इंग्लैंड की बराबरी कर ली है. इस मैच के नायक रहे ईशान किशन.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टी-20 सिरीज़ के दूसरे मैच मे भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया है इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज इंटरनेशनल T20 में डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक जड़ा. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच, 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें इंग्लैंड ने 125 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हरा दिया था.
ईशान किशन की पारी इंग्लैंड पर पड़ी भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 मुकाबला जीतकर दोनों टीमें बराबरी पर हैं. 14 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए और भारत को 165 रन का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की तरफ़ से जेसन रॉय ने सबसे ज़्यादा 46 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दिल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और यजुवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था.
अच्छी नहीं रही टीम इंडिया की शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के ओपनर खिलाड़ी केएल राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. भारत का दूसरा विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा. उस समय भारतीय टीम 94 रन के स्कोर पर थी. अपना पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ने धुंआधार 56 रन बनाए और निश्चित तौर पर भारत की जीत में एक अहम भूमिका निभाई. ईशान किशन ने पहली गेंद खेलने से लेकर आउट होने तक अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी का ऐसा नमूना पेश किया कि मैच भारत के पक्ष में एकतरफ़ा हो गया. उनकी तारीफ़ करते हुए बाद में विराट कोहली ने माना कि वह ‘बेख़ौफ़ बल्लेबाज़’ है और उनके साथ हुई साझेदारी निर्णायक साबित हुई.
ईशान किशन की बेखौफ बल्लेबाजी
इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य था जो उसने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. ईशान किशन इस मैच के ‘मैन ऑफ़ द मैच’ भी रहे. उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी का श्रेय अपने कोच, अपने साथियों और पिता को दिया. बीते दस सालों में अपने पहले ही मैच में अर्धशतक बनाने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं. ईशान किशन पिछले लम्बे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं और वह भी पिछले सीज़न में 14 मैचों में 516 रन बनाकर जमकर चमके थे. इस तरह से इन दोनों खिलाड़ियों का भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सपना सच हुआ.
यह भी पढ़ें:
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |