Site icon Rajniti.Online

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए गधों की जान के दुश्मन बने लोग

सेक्स पावर बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं. कुछ लोग टैबलेट्स का सेवन करते हैं, कुछ शिलाजीत खाते हैं और कुछ लोग अलग-अलग तरह के तेल का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आजकल लोग गधे के मीट से भी अपनी यौन क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

सेक्स पावर या यौन क्षमता बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. क्योंकि इस तरह की कमजोरी को हमारे समाज में एक टैबू की तरह देखा जाता है लिहाजा लोग चोरी-छिपे अपनी कमजोरी को दूर करने के तरीके तलाशते रहते हैं.

ऐसा ही एक तरीका लोगों ने खोजा है गधे के मीट से सेक्स पावर बढ़ाने का…वैसे गधे के मीट से यौन क्षमता बढ़ती है या नहीं इसकी कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है लेकिन अंधविश्वास के चक्कर में लोग गधों के दुश्मन जरूर बन बैठे हैं.

गधे का मीट खाएं, सेक्स पावर बढ़ाए

कई एशियाई देशों और आंध्र प्रदेश के आसपास के इलाकों में लोग गधे के मीट से सेक्स पावर बढ़ाने की बात पर यकीन कर रहे हैं. इससे पहले चीते के लिंग से भी यौन क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों ने चीजों का शिकार करना शुरू किया था लेकिन जब यह गैरकानूनी हो गया तो लोगों ने गधों का शिकार करना शुरू कर दिया. शीघ्रपतन, स्वप्नदोष और सेक्स के दौरान ज्यादा देर तक टिकने के लिए लोग गधे के मीट का सेवन कर रहे हैं. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि गधे के मीट से अस्थमा जैसी बीमारी भी ठीक हो जाती है. हालांकि जानकार मानते हैं कि यह पूरी तरह से अंधविश्वास है और गधे के मीट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपकी यौन क्षमता को बढ़ाए. लेकिन फिर भी लोग बड़ी तादाद में गधों का शिकार कर रहे हैं.

सेक्स पावर के चक्कर में कम हो रही गधों की आबादी

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स का मानना है, कि लोगों के बीच फैले इस अंधविश्वास के चलते दिनोंदिन गधों की आबादी कम होती जा रही है. सेक्स पावर और अस्थमा जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिए लोग गधों का बेतहाशा शिकार कर रहे हैं. क्योंकि इसको लेकर कोई कानूनी प्रावधान नहीं है इसलिए लोग अंधाधुंध शिकार से बाज नहीं आ रहे. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट मानते हैं कि गधों को बचाने के लिए कानूनी प्रावधान की आवश्यकता है. पर अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोग सेक्स पावर बढ़ाने के लिए गधों की एक पूरी नस्ल को नुकसान पहुंचाएंगे.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version