राहुल गांधी का बयान, बीजेपी नेताओं ने निकाले तीर कमान
राहुल गांधी का बयान एक बार फिर से सुर्खियों में है. भारतीय जनता पार्टी इससे अपने लिए मौके की तरह देख रही है और कांग्रेस के भीतर भी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केरल में दिए गए बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी ने केरल विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को कहा था- पिछले 15 साल से मैं उत्तर से सांसद था, मैं यहां अलग तरह की राजनीति का अभ्यस्त हो गया था. केरल आना मेरे लिए ताजगी भरा था, क्योंकि अचानक मैंने पाया कि लोग मु्द्दों में दिलचस्पी रखते हैं और उनमें थोड़ी ही जानकारी नहीं होती… यहां वो समझ (बुद्धिमता) है, जिसके साथ आप अपनी राजनीति करते हैं. राहुल गांधी का बयान ऐसे समय में आया जब बीजेपी चौतरफा घिरी हुई है. बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान को भुनाने में देर नहीं लगाई. केंद्रीय मंत्रियों ने उनका उपहास उड़ाते हुए याद दिलाया कि जिनके खिलाफ वो जहर उगल रहे हैं, उन्होंने यूपी से उन्हें खारिज कर दिया है.
राहुल का बयान सुनकर कपिल सिब्बल नाराज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केरल में दिए गए बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिब्बल ने कहा, “मतदाताओं की समझ” का सम्मान किया जाना चाहिए- इसके लिए कि वे जानते हैं कि किसे वोट करना हैं और क्यों. हालांकि केरल के बयान पर बीजेपी की ओर से तीखे हमले को लेकर उन्होंने राहुल गांधी का बचाव किया.
कांग्रेस की एक के बाद एक पराजय के बाद पार्टी नेतृत्व के खिलाफ खुले तौर पर सुर उठाने वाले असंतुष्ट नेताओं में शामिल सिब्बल ने कहा कि राहुल गांधी अपने बयान पर ज्यादा बेहतर तरीके से सफाई दे सकते हैं. लेकिन बीजेपी का यह कहना कि कांग्रेस “बांटो और राज करो” की नीति पर चलने की कोशिश कर रही है, यह हास्यापद था. राहुल गांधी का बयान कांग्रेस के लिए सिरदर्द बन सकता है क्योंकि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और भारतीय जनता पार्टी इस बयान को भुनाने की कोशिश जरूर करेगी.
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी का बयान सुनकर बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा?
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर उन पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा, कुछ दिनों पहले राहुल पूर्वोत्तर में थे और वहां पश्चिमी भारत के लोगों के खिलाफ जहर उगल रहे थे. आज वह दक्षिण भारत में हैं और उत्तर के लोगों के खिलाफ विषवमन कर रहे हैं. ये विभाजनकारी राजनीति काम नहीं आने वाली… लोग ऐसी राजनीति को खारिज कर चुके हैं. राहुल गांधी का बयान बीजेपी के लिए एक ठंडी हवा के झोंके की तरह है क्योंकि उत्तर भारत में किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी नेताओं को कई इलाकों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |