करीना कपूर दूसरी बार मां बनी, सैफ़ ने बच्चे का नाम रखा

0

करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर से मां बन गई हैं. उन्होंने रविवार 21 फरवरी की सुबह दूसरे बेटे को जन्म दिया है. करीना कपूर और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस खबर से खासे उत्साहित हैं. 

करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर से मां बन गई हैं. उन्होंने रविवार 21 फरवरी की सुबह दूसरे बेटे को जन्म दिया है. करीना कपूर और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस खबर से खासे उत्साहित हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लेकर इस खबर का जानकारी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा: “बधाई”. करीना कपूर (Kareena Kapoor)को शनिवार रात ही ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

करीना कपूर बनी मां, बेटे को दिया जन्म

करीना कपूर (Kareena Kapoor) की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर आने के बाद से ही लो लगतार अपनी लेटेस्ट तस्वीरें के जरिए चर्चा में थी. उन्होंने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को साल 2016 में जन्म दिया.  करीना कपूर और  सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी साल 2012 में हुई थी. बीते दिनों उन्होंने जानकारी दी थी कि वो नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी थी. एक्ट्रेस ने अपने घर के एक कमरे की तस्वीर शेयर कर लिखा था, “नई शुरुआत का दरवाजा.” 

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को इस खबर के बाद फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब बधाई दे रहे हैं. करीना कपूर ने बीते साल अगस्त में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. करीना कपूर ने सैफ के साथ जॉइंट स्टेटमेंट में कहा था: “हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नया मेहमान जुड़ने वाला है. हमारे सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाएं और सहयोग का बहुत शुक्रिया.”

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *