Site icon Rajniti.Online

आर अश्विन ने ऐसे की गेंद और बल्ले से इंग्लैंड की धुलाई

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच के तीसरे दिन आर अश्विन के शानदार शतक के बाद खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में अपने तीन विकेट के नुकसान पर केवल 53 रन बनाए हैं.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. मैच के तीसरे दिन आर अश्विन के शानदार शतक के बाद खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में अपने तीन विकेट के नुकसान पर केवल 53 रन बनाए हैं. दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा. रविचंद्रन अश्विन ने मैच के तीसरे दिन वो करके दिखाया, जिसकी उम्मीद कई क्रिकेट पंडितों को नहीं थी. दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने मात्र 148 गेंदें खेलते हुए 106 रन बनाए हैं. इस बेहतरीन शतक के साथ ही भारत ने इंग्लैंड को 483 रन का लक्ष्य दिया. अश्विन का ये शतक कई मायनों में ख़ास है क्योंकि जिस पिच पर उन्होंने ये शतक बनाया है, उसे काफ़ी कठिन बताया जा रहा था.

इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए रोरी बर्न्स ने 25, डॉम सिबले ने 3 रन बनाए जबकि जैक लीच बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इस समय क्रीज़ पर डैन लॉरेंस और जो रूट मौजूद हैं. इंग्लैंड की टॉप बैटिंग ऑर्डर को मात्र 19 ओवर में समेटने में अक्षर पटेल और अश्विन ने अपनी भूमिका निभाई. अक्षर पटेल ने 8.2 ओवर पर डॉम सिबले को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 15.6 ओवर पर रॉरी बर्न्स को कोहली के हाथों कैच आउट कराया. इस समय तक इंग्लैंड की टीम का कुल स्कोर 49 रन था. लेकिन ये विकेट गिरने के ठीक छह गेंदों बाद इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर झटका लगा. इस बार अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा के हाथों जैक लीच को कैच आउट करा दिया. और इस तरह तीसरे दिन का खेल कुल 53 रन के कुल स्कोर पर ख़त्म हो गया.

ये भी पढ़ें:

इंग्लैंड की टीम अब 16 फरवरी यानी मंगलवार को जीत के लिए 429 रन बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं, भारत की नज़र आख़िरी सात विकेट लेने पर होगी. अब देखना ये होगा कि जो रूट, जिन पर इंग्लैंड के फैन्स की नज़रें टिकी हुई हैं, वे आर अश्विन का कमाल के बाद अपनी टीम के लिए क्या कर पाते हैं. जो रूट इस समय 2 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं.

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version