शशि थरूर का शेक्सपियर ‘अवतार’ सोशल मीडिया पर Viral हुआ

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का शेक्सपियर अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अपनी फोटो के वायरल होने पर शशि थरूर ने कहा कि मैं फोटो बनाने वाले शख्स को धन्यवाद देने के साथ ही कहता चाहता हूं कि मैं इस तरह की तुलना के लायक नहीं हूं.
कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) अपनी अंग्रेजी और अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार वो सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर के लिए वायरल हो रहे हैं. दरअसल, थरूर ने सोशल मीडया (Social media) में जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) के रूप में नजर आ रहे हैं. थरूर ने बताया है कि उन्हें ये तस्वीर व्हाट्स ऐप के जरिए मिली थी जिसे उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
ये भी पढ़ें:
- CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने Supreme court में किया बड़ा काम, महिलाओं को होगा फायदा
- कैसे हैक हुआ देश का सबसे बड़ा अस्पताल AIIMS ?
- Gujrat election: 99 के फेर में फंसी BJP, मोदी-शाह की उड़ी नींद !
- Jay Shah को अब यहां मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानकर आपको भी होगी हैरानी
- ‘श्रीमद्भागवत कथा से सिद्ध होंगे सारे काम’
शेक्सपियर अवतार में अपनी तस्वीर को देखकर थरूर ने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि किसी को मैं शेक्सपीयर जैसा लगता हूं. थरूर ने आगे कहा कि मैं उस शख्स को धन्यवाद देने के साथ कहता चाहता हूं कि मैं इस तरह की तुलना के लायक नहीं हूं। थरूर शेक्सपियर की गेटअप में नजर आ रहे हैं और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर शेयर किए जाने के बाद करीब हजारों लोगों ने लाइक किया और रीट्वीट किया है.