Miss India 2020 : इंजीनियर मानसा वाराणसी ने जीता खिताब, रिक्शा चालक की बेटी रही फर्स्ट रनर अप
मुंबई में कल यानी बुधवार को मिस इंडिया 2020 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. इस दौरान तेलंगाना की मानसा वाराणसी को मिस इंडिया 2020 का ताज पहनाया गया. टॉप 3 में इस साल मिस इंडिया 2020 का खिताब मानसा वाराणसी को मिला.
मुंबई. VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का आयोजन 10 फरवरी को किया गया। इस इवेंट में फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब 23 साल की फाइनेंशियल एक्सचेंज इनफॉर्मेशन एनालिस्ट मानसा वाराणसी ने अपने नाम किया। फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स के नाम की घोषणा की गई है। इस इवेंट में फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले में तेलंगाना की मानसा ने जहां मिस इंडिया का क्राउन जीता वहीं रिक्शा चालक की बेटी मान्या सिंह और मनिका शियोकांड फर्स्ट वो सेकेंड रनर अप रही हैं।
मानसा के बारे में…
- मानसा (Manasa Varanasi) इससे पहले मिस तेलंगाना का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने वसवी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
- मानसा (Manasa Varanasi) एक FIX सर्टिफिकेशन इंजीनियर के तौर पर काम करती हैं. मानसा को किताबें पढ़ना, संगीत, डांस और योगा करना काफी पसंद है.
- मानसा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह कुछ बच्चों की टीचर बनी थीं. इन बच्चों से मुलाकात के बारे में बताते हुए मानसा (Femina Miss India 2020 Winner Manasa Varanasi) ने कहा उन्हें महसूस हुआ हर हंसी और हर एक्शन के पीछे एक कहानी है. ये कहानी कई बार खुशी देने वाली होती है तो कई बार दुखी देती है.
- उन्होंने (Manasa Varanasi) इस बातचीत में कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचकर उन्हें सुरक्षित महसूस करना चाहती हैं क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य हमारे शरीर की तरह बहुत जरूरी है.
- मानसा वाराणसी (Femina Miss India 2020 Winner Manasa Varanasi) कितनी खूबसूरत हैं इसका अंदाजा आप इन फोटोज से लगा सकते हैं.
यहां किया गया था इवेंट का आयोजन
VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई के प्लश होटल में किया गया था। इसमें वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट जैसे तमाम दिग्गज सितारों ने इस खास इवेंट में शिरकत की थी। बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने इस इवेंट को होस्ट किया जबकि नेहा धूपिया इस मेगा इवेंट की ऑफिशियल पेंजेन्ट रहीं।
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |