‘किसानों की जमीन हड़पने का षड्यंत्र रच रहे हैं पीएम मोदी’
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन और कृषि बिलों को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि कृषि बिलों की आड़ में पीएम मोदी किसानों की जमीन हड़पने का षड्यंत्र रच रहे हैं.
पंजाब और हरियाणा के किसान कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलन पर हैं और विपक्ष के पास मौका है मोदी सरकार पर हमलावर होने का. इसी मौके की नजाकत को भांपते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है सरकार किसानों के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रच रही है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि, ‘आय तो अपनी करने का जुमला देकर कृषि कानूनों की आड़ में किसानों की जमीन हड़पने का जो षड्यंत्र है वह हम खेती किसानी करने वाले अच्छे से समझते हैं’.
अन्नदाता के साथ छलावा ना करें पीएम मोदी
अखिलेश यादव ने कहा केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर छलावा कर रही है. बल्कि सच्चाई यह है कि किसान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी हुई है. अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि ‘हम अपने किसान भाइयों के लिए हमेशा से संघर्षरत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी और कृषि की संरचना बची और बनी रहे’
किसानों के मुद्दे पर मुखर हुए अखिलेश
अखिलेश यादव किसान आंदोलन पर मुखर होकर अपनी बात रख रहे हैं, इससे पहले उन्होंने किसानों को आतंकवादी कहने पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि ‘अगर किसान आतंकवादी हैं तो भाजपाई अन्न खाना छोड़ दें’ पंजाब और हरियाणा के किसानों का आंदोलन अब धीरे-धीरे सरकार को असहज कर रहा है क्योंकि दिल्ली से सटे बाकी राज्यों के किसान भी अब इस आंदोलन से जुड़ने लगे हैं.
इस आंदोलन में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के किसान भी दिल्ली का रोक कर रहे हैं और इसीलिए दिल्ली नोएडा सीमा को सील करना पड़ा है. ऐसे में अखिलेश यादव यह जानते हैं किसानों के साथ खड़े होने का यह सही मौका है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |