Site icon Rajniti.Online

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, 6 जायरीनों की मौके पर मौत

गोंडा-बहराइच हाईवे पर एक सड़क हादसे में 6 जायरीनों की मौत हो गई और 10 जायरीन घायल बताए जा रहे हैं. जायरीन किछौछा शरीफ से लखीमपुर खीरी के सिंगाही जा रहे थे.

गोंडा बहराइच हाईवे पर शिवदाह के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में 6 जायरीन काल के गाल में समा गए. यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब सभी जायरीन इबादत करने के बाद किछौछा शरीफ अंबेडकर नगर से लखीमपुर खीरी के सिंगाही जा रहे थे. ताजा जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा ड्राइवर की झपकी लगने की वजह से हुआ.

एंबुलेंस समय पर मिलती तो जान बच जाती

बताया जा रहा है कि सभी जायरीन मैक्सिमो गाड़ी में सवार थे. हादसे के बाद घायलों को इलाज मिलने में भी काफी वक्त लग गया इसकी वजह से मृतकों की संख्या आधा दर्जन हो गई. घायलों का कहना है अगर समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

दुर्घटना के बाद जायरीन घंटो वाहन में फंसे रहे लेकिन एम्बुलेंस नही आई इलाकाई पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा. घायल जायरीन इफ्तिखार अहमद ने बताया, ‘ हम सभी लोग किछौछा से आ रहे थे. हम लोग दो गाड़ियों में सवार थे पीछे वाली मैक्सिमो गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. जब एक्सीडेंट हुआ तब गाड़ी पयागपुर से गुजर रही थी. हम लखीमपुर अपने घर जा रहे थे और रास्ते में कैसे दुर्घटना हो गई हमें पता ही नहीं चला. गाड़ी में आगे ड्राइवर के साथ एक सवारी बैठी थी जिस की मौके पर ही मौत हो गई उसका सिर फट गया था. एक्सीडेंट करीब 11:30 बजे हुआ पुलिस तो मौके पर पहुंच गई थी लेकिन एंबुलेंस पहुंचने में काफी समय लगा’

इबादत से लौट रहे थे जायरीन

घटना के बाद सीओ सिटी टीएन दुबे ने बताया कि लखीमपुर थाना सिंगाही के रहने वाले 16 जायरीन दुर्घटना का शिकार हुए हैं. उन्होंने बताया छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है बाकी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हादसा किस वाहन से हुआ इसकी तहकीकात की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें|

Exit mobile version