‘मोदी जी कोरोना योद्धा जंतर-मंतर पर महीनों से वेतन न मिलने के चलते धरना दे रहे हैं’
गुरुवार को दिल्ली के तीन प्रमुख अस्पतालों के रेज़िडेंट डॉक्टरों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया. क्यों दिया? इसलिए दिया क्योंकि इन डॉक्टरों को कोरोना महामारी में भी महीनों से वेतन नहीं मिला था और यह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.
विकास के बड़े-बड़े वादे और दावे करने वाली सरकार हैं कितनी बेगैरत हैं कि उन्होंने उन डॉक्टरों को भी समय से वेतन देने की जरूरत नहीं समझी जो कोरोनावायरस के समय में अपनी जान को हथेली पर लेकर लोगों की जान बचाने के लिए जूझ रहे थे. दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों के डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ़ का आंदोलन 20वें दिन भी जारी है. ये सभी कर्मचारी चार महीने से लंबित अपने वेतन की माँग कर रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के दूसरे अस्पतालों के डॉक्टर भी इस आंदोलन में शामिल हो सकते हैं जो कोरोना काल में एक नई मुसीबत साबित हो सकती है.
आपको शायद याद होगा कि कोरोना के समय में मोदी जी ने हेलीकॉप्टर से डॉक्टरों को कोरोना वॉरियर्स बताते हुए पुष्प वर्षा कराई थी. न्यूज़ चैनलों ने भी खूब यह खबर दिखाइए लेकिन अब जब वही वॉरियर्स आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तब उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं. ना दिल्ली सरकार इस ओर ध्यान दे रही है और ना ही केंद्र सरकार के कानों पर जूं रेंग रही है. हालत यह है कि दिल्ली के नामी अस्पताल – राजीव गाँधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के साथ-साथ अन्य कई अस्पतालों के रेज़िडेंट डॉक्टरों की समितियों ने चेतावनी दी है कि ‘अगर दिल्ली नगर निगम अपने द्वारा संचालित अस्पतालों के डॉक्टरों और अन्य मेडिकल कर्मचारियों के कई महीनों से बक़ाया वेतन का भुगतान नहीं करता तो फिर सभी रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले जायेंगे.’
अब सवाल यह है कि कोरोना महामारी के समय में अगर ऐसा हुआ तो कोविड-19 से जूझ रहे मरीज़ों पर क्या बीतने वाली है, इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि, पिछले चार सालों से लगातार नगर निगम की आदत बन गयी है कि हर महीने वेतन ना देकर, उसे लटकाया जाये. कभी तीन महीने, तो कभी दो महीने तक. कई बार चार महीने तक भी वेतन रोका जाता है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |