एप्पल ने लांच किए आईफोन 12 के 4 नए मॉडल, जानिए क्या है खास?

0

आईफोन 12 का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए एप्पल ने चार नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. एप्पल ने इस बात की पुष्टि की है कि आईफ़ोन12 के हैंडसेट 5जी नेटवर्क से लैस होंगे.

अमरीकी टेक कंपनी एप्पल ने आईफ़ोन12 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है जिसके तहत उसने चार नए मॉडल बाज़ार में उतारे हैं. एप्पल प्रमुख टिम कुक ने कहा, “हम आईफ़ोन के अपने पूरे लाइनअप में 5जी ला रहे हैं. यह आईफ़ोन के लिए एक नए युग की शुरुआत है.” मंगलवार को एक डिजिटल इवेंट में इसकी घोषणा की गई.

कौन से मॉडल हुए लांच?

एप्पल ने आईफ़ोन12 (64, 128, 256 जीबी स्टोरेज), आईफ़ोन12 Mini (64, 128 और 256 जीबी स्टोरेज) के अलावा आईफ़ोन12 Pro (128, 256 और 512 जीबी स्टोरेज), आईफ़ोन12 Pro Max (128, 256 और 512 जीबी स्टोरेज) लॉन्च किया है. इनकी क़ीमत क़रीब 70 हज़ार से एक लाख 30 हज़ार के बीच है.

  • आईफ़ोन12 Mini की क़ीमत 69,900
  • आईफ़ोन12 की क़ीमत 79,900
  • आईफ़ोन 12 Pro की क़ीमत 1,19,900
  • आईफ़ोन 12 Pro Max की क़ीमत 1,29,900 रुपए

64 जीबी स्टोरेज वाले आईफ़ोन12 Mini की क़ीमत भारत में 69,900 रुपये होगी लेकिन यही फ़ोन अगर आप 256 जीबी के साथ लेंगे तो इसकी क़ीमत बढ़ कर 84,900 रुपए हो जाएगी. आईफ़ोन12 Mini 5जी तकनीक से लैस दुनिया का सबसे छोटा फ़ोन है.

https://youtu.be/8dEcxkVIMKY

दुनिया भर में आईफ़ोन12 Mini के लिए प्री-ऑर्डर छह नवंबर से शुरू होगा और 13 नवंबर से मिलना शुरू होगा. आईफ़ोन12 और आईफ़ोन12 Pro का प्री-ऑर्डर 16 अक्टूबर से शुरू होगा और यह 23 अक्टूबर से मिलना शुरू होगा जबकि आईफ़ोन12 Pro Max का प्री-ऑर्डर 13 नवंबर से शुरू होगा और 20 नवंबर से इसकी ब्रिक्री शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *