‘रिपब्लिक टीवी’ और उसके मालिक अर्नब गोस्वामी पर एक और मुकदमा

0

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की ‘ग़ैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग’ को लेकर बॉलीवुड के जानेमाने लोगों ने कुछ मीडिया प्रतिष्ठानों पर दिल्ली हाई कोर्ट में मुक़दमा दायर किया है.

फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाले चार संगठन और 34 निर्माताओं ने रिपब्लिक टीवी, अर्नब गोस्वामी, रिपब्लिक टीवी के प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ, राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के ख़िलाफ़ केस दायर किया गया है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि बचाव पक्ष केबल टेलीविज़न नेटवर्क्स रूल्स, 1994 के प्रोग्राम कोड से बंधे हुए हैं और बॉलीवुड के खिलाफ़ जितनी भी आपत्तिजनक बातें कही-सुनी गई हैं, उन्हें वापस लिया जाए.

याचिकाकर्ताओं की ओर से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में इन चैनलों पर बॉलीवुड के बारे में ‘गंदगी’, ‘कूड़ा-कचरा’ और ‘नशेड़ियों’ की जगह कहने का आरोप लगाया गया है.

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि बचाव पक्ष केबल टेलीविज़न नेटवर्क्स रूल्स, 1994 के प्रोग्राम कोड से बंधे हुए हैं और बॉलीवुड के खिलाफ़ जितनी भी आपत्तिजनक बातें कही-सुनी गई हैं, उन्हें वापस लिया जाए. याचिका में टेलीविजन चैनलों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी बॉलीवुड के बारे में अपमानजनक सामाग्री के प्रकाशन पर भी रोक लगाने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *