रिपब्लिक टीवी के मालिक अर्णब गोस्वामी ने किया TRP घोटाला?
रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों पर मुंबई पुलिस ने पैसे देकर टीआरपी बढ़ाने का आरोप लगाया है. मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमवीर सिंह ने कहा है कि उन्होंने एक ऐसे ग्रुप का भंडाफोड़ किया है जो पैसे लेकर टीआरपी बढ़ाता था.
अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी पर मई पुलिस के कमिश्नर ने संगीन आरोप लगाए हैं. मुंबई पुलिस का कहना है कि उसने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफ़ाश किया है जिसके तहत न्यूज़ चैनल पैसे देकर अपने चैनल की टीआरपी ( टेलीविज़न रेटिंग प्वाइंट्स) को बढ़ाने की कोशिश करते थे. मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमवीर सिंह के मुताबिक,
पुलिस को अभी तीन चैनलों के बारे में पता चला है जो इस कथित रैकेट में शामिल हैं. इसमें रिपब्लिक टीवी भी शामिल है. उनके अनुसार रिपब्लिक टीवी ने टीआरपी सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की है. चैनलों के ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होगी
पुलिस कमिश्नर के अनुसार दो मराठी चैनल के मालिकों को भी गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस के अनुसार लोगों को अपने घरों में किसी विशेष चैनल को अपने टीवी पर लगाने के लिए क़रीब 400-500 रुपए हर महीने दिए जाते थे.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |