#PanchayatOnline: यहां चल रहा है मनरेगा के नाम पर लूट का खेल

0

आजमगढ़: रिहाई मंच ने प्रवासी मजदूर द्वारा जेसीबी से पोखरे की खुदाई को लेकर सवाल उठाने पर प्रधान द्वारा मुकदमा करने पर आजमगढ़ जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है. मंच ने कहा कि इस मामले के वीडियो और फोटो बताते हैं कि मनरेगा के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है.

रिहाई मंच ने जिलाधिकारी आजमगढ़, ग्रामीण विकास मंत्रालय, आयुक्त आजमगढ़, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, नई दिल्ली, श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय, उत्तर प्रदेश, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़, डीसी मनरेगा आजमगढ़, उपायुक्त श्रम रोजगार आजमगढ़ को पत्र भेजा. रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि मेंहनगर के शेखूपुर गांव के प्रवासी मजदूर रिंकू यादव ने उन्हें बताया कि,

’29 मई को गांव के कलोरा पोखरे में सुबह 10-11 बजे के करीब जेसीबी के द्वारा खुदाई का काम चल रहा था पूछने पर मालूम चला कि मिट्टी निकाली जा रही है. रिंकू ने पूछा कि क्या मनरेगा के तहत यह मिट्टी निकाली जा रही है? अगर ऐसा है तो गलत है. क्योंकि मजदूरों द्वारा निकाले जाने का कानून है, जिस पर जेसीबी हटवा दी गई. दो दिन बाद 1 जून को गांव के ही ढेकही पोखरे में रात लगभग 10 बजे के करीब जेसीबी द्वारा मिट्टी निकाले जाने का कार्य हो रहा था. जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया तो जेसीबी चली गई. इसके पहले भी गांव में नदी के बांध का कार्य जेसीबी से करवा गया था.

4 जून को शाम को पुलिस रिंकू के घर आई और सुबह थाने आने को बोला. जब वे थाने गए तो थानाध्यक्ष ने पर्यावरण दिवस के चलते दूसरे दिन आने को कहा. 6 जून को समाचार पत्र में प्रधान से मांगी 50 हजार की रंगदारी खबर छपी. सुबह 10 बजे जब वे थाने गए तो 12 बजे प्रधान राजराम यादव आए. थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को बातचीत से मामले को हल करने को कहा. प्रधान नहीं माने तो थानाध्यक्ष ने रिंकू को कहा कि अंदर जाकर बैठ जाओ. दो घंटे बाद रिंकू और संजय यादव का पुलिस ने 107, 111, 116, 151 में चलान कर दिया. वहां से ले जाकर मेडिकल करवाया गया और फिर तहसील से उसी दिन उनको जमानत मिल गई.

प्रधान और पुलिस एक ओर और जनता परेशान

https://youtu.be/rsELUlJ20Fk

राजीव ने कहा कि ‘वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा के तहत प्रवासियों व जाॅबकार्ड धारक पंजीकृत श्रमिकों को काम देने में उत्तर प्रदेश के टाॅप तीन में आजमगढ़ का शामिल होना बताया जा रहा’ जिलाधिकारी द्वारा 15 जुलाई से 2 लाख श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में जेसीबी से खुदाई का यह मामला मजदूरों के हक पर डाका है. प्रवासी मजदूरों को लेकर पूरे देश में चिंता का माहौल है पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को निर्देशित किया है. कोरोना महामारी के दौर में मनरेगा प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार की आस बनकर उभरा है.

बांकेलाल और विनोद यादव ने बताया कि रिंकू यादव बैंग्लोर में 2003 से बढ़ई का काम करते हैं. वो और उनका भाई सतीश यादव लाॅक डाउन में बैंग्लोर में फंस गए थे. माता-पिता और पूरा परिवार आजमगढ़ में था ऐसे में रिंकू अपने साथियों के साथ बाइक से 29 अप्रैल को निकले थे. 30 अप्रैल को हैदराबाद में पुलिस ने उन्हें पकड़कर गाड़ी का चलान कर दिया. चार दिनों बाद मुश्किल से उन लोगों को छोड़ा पर गाड़ी नहीं छोड़ी. फिर वहां से वो और उनके साथी विजय कुमार 600-600 रुपए देकर ट्रक से नागपुर आए. वहां किसी सामाजिक व्यक्ति द्वारा उनका मेडिकल करवाकर बस से 5 मई को मध्य प्रदेश की सीमा पर छोड़ा गया. वहां से फिर ट्रक से 800-800 रुपए देकर यूपी बार्डर आए. इलाहाबाद से ट्रक से 7 मई को आजमगढ़ आए और पीजीआई चक्रपानपुर में मेडिकल करवाकर 21 दिन घर में क्वारेंटाइन रहे.

पेट भरने का इंतजाम नहीं हो पा रहा साहब

https://youtu.be/RpXqc2cjBAw

किसी तरह की सरकारी मदद के बारे में पूछने पर वे कहते हैं कि ‘कोटेदार ने पांच किलो अनाज दिया था और आशाकर्मी नाम नोट कर ले गईं हैं कि हमारा प्रवासी मजदूर के बतौर पंजियन हो गया है.’ आपको बता दें कि बड़े पैमाने पर अपने घर-परिवार को छोड़कर गया प्रवासी मजदूर सिर्फ रोजी-रोटी के लिए महानगरों को गया था. वहां सामाजिक सुरक्षा न मिलने के चलते उसे लौटना पड़ा जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने भी तल्ख टिप्पड़ी की. रिंकू यादव के तीन भाई दो बहन वाले परिवार में माता-पिता और पत्नी-बच्चों के पास करीब चार बीघा जमीन है. ऐसे में रोजगार की इनकी चिंता स्वाभाविक है.

मनरेगा का काम मशीनों से हो रहा है

रिहाई मंच ने कहा कि ‘प्रवासी मजदूरों को दी गई मदद के रुप में रिंकू को सिर्फ कोटेदार से पांच किलो अनाज की बात सामने आई. जो कि एक गंभीर सवाल है. क्या सिर्फ यही मदद सरकार कर रही है. अगर नहीं तो आखिर प्रवासी मजदूरों का हक क्यों उनको नहीं मिल पा रहा?’ ऐसे में एक प्रवासी मजदूर अगर अपने रोजगार और वह भी मनरेगा को लेकर जागरुक है तो उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. रिंकू यादव और संजय यादव की सुरक्षा की गांरटी करते हुए इनके आरोपों को सज्ञान में लेकर झूठा मुकदमा करने वाले प्रधान राजाराम यादव द्वारा गांव में जेसीबी के कराए जा रहे कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. यह मनरेगा जैसी बहुउद्देशीय परियोजना में भ्रष्टाचार का मामला है. इस मामले में रिंकू यादव द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो और फोटो साक्ष्य मौजूद हैं.

https://youtu.be/gbD89nXXneM

उपायुक्त श्रम रोजगार के अनुसार 22 विकास खंडों की 1871 ग्राम पंचायतों में काम चल रहा है. जिसमें 1765 ग्राम पंचायतों में कार्य प्रगति पर है. अब तक 117573 श्रमिकों को काम दिया जा चुका है. ऐसे में यह गंभीर सवाल है कि क्या मानकों के अनुरुप कार्य हो रहा है?

ये भी पढ़ें:

पंचायत ऑनलाइन
अंकित तिवारी, स्वतंत्र पत्रकार

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *