छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता की काली करतूत का पर्दाफाश, देश विरोधी गतिविधियों में था शामिल

0

छत्तीसगढ़ पुलिस ने जगत पुजारी नाम के एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है . पुलिस का कहना है कि यह शख्स अपने रसूख की आड़ में माओवादियों की मदद किया करता था.

छत्तीसगढ़ पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उसने दंतेवाड़ा बीजेपी इकाई के उपाध्यक्ष जगत पुजारी को उनके साथियों के साथ धर दबोचा. जगत तिवारी काफी वक्त से माओवादियों की मदद कर रहे थे. अपने ट्रैक्टर के जरिए माओवादियों तक उनकी जरूरत का सामान पहुंचाते थे. छत्तीसगढ़ पुलिस को काफी वक्त से पुजारी के खिलाफ इनपुट मिल रहे थे. पुलिस सही वक्त की तलाश कर रही थी. और यह वक्त कब आया जब जगत पुजारी अपने साथियों के साथ अबूझमाड़ इलाके में माओवादियों को सामान मुहैया कराते हुए पकड़े गए.

दंतेवाड़ापुलिस के अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा है, ‘हमने जगत पुजारी के साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है . इन दोनों ने मिलकर एक ट्रैक्टर खरीदा था जिससे माओवादियों को दिया जाना था. हालांकि अब ट्रैक्टर के समय इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है’

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक उन्हें यह सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ इलाके में इंद्रावती क्षेत्र समिति में सक्रिय मिलिशिया कमांडर इन चीफ अजय आलमी को कुछ चीजें खरीदने के लिए पैसे मिले हैं. इस इनपुट के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. उसका यह भी कहना है कि बीजेपी नेता जगत पुजारी पर पुलिस काफी वक्त से नजर रख रही थी.

दंतेवाड़ा बीजेपी चीफ की गिरफ्तारी के बाद पार्टी की राज्य इकाई में खलबली मच गई है. दंतेवाड़ा जिला इकाई के अध्यक्ष चेतराम ने कहा है की आला नेताओं को सूचित कर दिया गया है और हम इस पूरे मामले की तह तक जाएंगे . वहीं पुलिस का कहना है कि बीजेपी नेता ने आलमी से ₹400000 लिए थे. और एक ट्रैक्टर खरीद कर उसे देना था. इस ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है . पुलिस ने बारससोर चित्र कोट मार्ग पर ट्रैक्टर समय जगत पुजारी और उसके साथी को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *