जो लोग सोच रहे हैं कि कोरोना महामारी कुछ महीनों में खत्म हो जाएगी उनका ये सोचना गलत है

0
Corona virus not ending yet

World Health Organization leaders at a press briefing on COVID-19, held on March 6 at WHO headquarters in Geneva. Here's a look at its history, its mission and its role in the current crisis.

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित है. अमेरिका और भारत में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कि ये कोरोना महामारी हाल फिलहाल में खत्म होने वाली नहीं है. उसके मुताबिक कुछ देशों में इस बीमारी का चरम पर पहुंचना बाकी है.

चिंताएं बढ़ रही हैं. दुनिया तेजी से आर्थिक संकट की ओर बढ़ रही है. लंबे लॉकडाउन के बाद कुछ देशों ने अनलॉक किया है. लेकिन वायरस के विस्तार में ज्यादा कमी नहीं आई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के देशों से कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए आग्रह किया है. दुनियाभर में कोरोना मामले 70 लाख से ज्यादा हो गए हैं और अब तक 4,03,009 लोगों की जान जा चुकी है. इस वक्त 210 देशों और क्षेत्रों में संक्रमण के मामले मौजूद हैं. पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस का अब तक टीका नहीं मिल पाया है. डब्ल्यूएचओ महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गैब्रेयेसुस ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कहा,

“महामारी के छह महीने से अधिक समय बीतने के बाद किसी भी देश के लिए यह समय राहत देने वाला नहीं है.”

आंकड़ों में अगर समझें तो बीते रविवार यानी 7 जून को दुनिया में 1,36,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. ये आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा नंबर था. दक्षिण एशियाई देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. करीब 75 फीसदी मामले 10 देशों में दर्ज किए जिनमें ज्यादातर अमेरिका और दक्षिण एशिया के देश शामिल हैं. डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम के विशेषज्ञ डॉ. माइक रायन ने सरकार के मजबूत नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय समर्थन के लिए आह्वान किया है.

ये अहम बातें भी जान लीजिए

  1. ब्राजील अब महामारी का एक हॉटस्पॉट बन चुका है. अमेरिका के बाद ब्राजील में ही सबसे अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. ब्राजील ने महामारी से मरने वालों की संख्या के मामले में इटली को पीछे छोड़ दिया था.
  2. ब्राजील मौत के आंकड़ों को लेकर भी भ्रामक तस्वीर पेश कर रहा है. ब्राजील ने कोरोना वायरस से हुई मौत के आंकड़े राष्ट्रीय वेबसाइट से हटा दिए थे और इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने और भ्रम फैला दिया जब उसने दो विरोधाभासी आंकड़े जारी कर दिए.
  3. अमेरिकी कोरोना वायरस के संक्रमण और मृत्यु के मामले में पहले स्थान पर है. इसके बाद ब्राजील सात लाख मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. पांच सबसे प्रभावित देशों में रूस, ब्रिटेन और भारत हैं.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *