PM Kisan योजना की नहीं मिली पहली किस्त तो यहां फोन करें?

0

PM Kisan योजना के तहत लॉकडाउन में पिछले 2 माह में किसानों के खाते में 18700 करोड़ की रकम भेजी है. योजना शुरू होने के बाद अबतक किसानों को 5 किस्त भेजी जा चुकी है. जल्द ही इसकी छठीं किस्त भी आने वाली है. अगर किसी किसान भाई को पीएम किसान योजना की पहली किस्त नहीं मिली है तो वह यहां फोन कर सकता है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल फरवरी में छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से स्कीम चलाई थी. इस स्कीम के तहत योग्य किसानों को हर साल 3 किश्त में 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. अगर आप ने भी अपना नाम पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन आपके खाते में रकम नहीं आई है तो इसके लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर हैं, जहां फोन कर पता कर सकते हैं.

Also read:

PM kisan हेल्पलाइन नंबर

  • पीएम किसान हेल्पलाइन – 155261
  • पीएम किसान टोल फ्री – 1800115526
  • पीएम किसान लैंड लाइन नंबर: 011-23381092, 23382401
  • इसके अलावा मेल आईडी [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करिए. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं. ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें. अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें. इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी. जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं. इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है.

कमी रह गई है तो यह करें

अगर आपका आवेदन किसी डॉक्यूमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्यूमेंट भी ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं. अगर आप किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस बेवसाइट की मदद लेकर अपना नाम खुद जोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं आपके आवेदन की स्थिति क्या है. इसकी जानकारी किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिए भी मालूम कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *