‘ऐसा ही रहा तो दिल्ली सरकार सेलरी नहीं दे पाएगी’

0
Has Arvind Kejriwal turned into Aam Aadmi Party or 'One Man Party'?

लॉक डाउन ने दिल्ली सरकार की कमर तोड़ दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ऐसा ही रहा तो वो लोगों को सेलरी नहीं दे पाएंगे. केजरीवाल ने कहा लॉक डाउन चलता रहा हो हम बर्बाद हो जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन लागू करना बहुत ज़रूरी था. उन्होंने कहा, ”जिस वक़्त कोरोना ने भारत में दस्तक दी तब कुछ भी नहीं था लेकिन अब हम कोरोना से लड़ने के लिए तैयार हैं. अब पूरी दिल्ली को रेड ज़ोन में कर देने से बहुत समस्या हो रही है. लोगों के रोज़गार ख़त्म हो रहे हैं. सरकार के पास राजस्व आना बंद हो गया है. लोग दिल्ली छोड़कर जा रहे हैं. हम इसे बहुत दिनों तक बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. अर्थव्यवस्था बंद है इसलिए राजस्व आना भी बंद हो गया है. हम लोगों की सैलरी कहां से देंगे?’

Also read:

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ”अप्रैल के महीने में हर साल साढ़े तीन हज़ार करोड़ का राजस्व आया करता था जो इस बार केलव 300 करोड़ का आया है. इससे तो हम सैलरी नहीं दे सकते. सरकार कैसे चलेगी? अब अर्थव्यवस्था का संकट पैदा हो रहा है. कोरोना आ गया और ये रहेगा. आगे कोरोना कभी नहीं रहेगा ऐसा कभी नहीं होगा. हमें कोरोना के साथ जीना होगा.

https://youtu.be/RpXqc2cjBAw

हमें इसके साथ रहना और लड़ना सीखना होगा. दिल्ली 97 कंटेनमेंट ज़ोन हैं और उन्हें सील रखा जाए लेकिन बाक़ी दिल्ली को खोल दिया जाए. हमें उम्मीद है कि जल्द दिल्ली के मार्केट खुलेंगे. ज़ाहिर है दिल्ली खुलने पर मामले थोड़े बढ़ेंगे लेकिन हम उससे मुक़ाबला करेंगे.”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *