PM ने शाह और सीतारमण के साथ किया मंथन, दूसरे राहत पैकेज की तैयारी

0

पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ प्रमुख मंत्रियों और आर्थिक मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ शनिवार को कई बैठकें की. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शाह और सीतारमण के साथ विचार विमर्श किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन से प्रभावित उद्योगों को दूसरे राहत पैकेज देने के बारे में बैठक की. बैठक में पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ प्रमुख मंत्रियों और आर्थिक मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ दूसरे राहत पैकेज के लिए विमर्श किया.

Also read:

मार्च के आखिर में गरीबों के लिए हुआ था राहत पैकेज का एलान

इन बैठकों के दौरान मोदी के साथ गृह मंत्री और वित्त मंत्री दोनों उपस्थित थे. सरकार ने हाशिये पर स्थित लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए मार्च के आखिर में गरीब महिलाओं और बुजुर्गों के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की थी. सूत्रों ने कहा कि सरकार जल्द ही प्रभावित उद्योगों के लिये दूसरे प्रोत्साहन पैकेज का एलान कर सकती है.

छोटे उद्योगों को उबारने पर ज़ोर

दूसरे राहत पैकेज के लिए मोदी मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) जैसे दूसरे प्रमुख आर्थिक मंत्रालयों के मंत्रियों के साथ भी संबंधित मुद्दों पर बैठकें करेंगे. वित्त मंत्रालय शनिवार को ही बाद में प्रधानमंत्री मोदी को अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसे संभालने के लिए मंत्रालय की ओर से विचार किए जा रहे आगे के संभावित कदमों को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुति भी देने वाला है.

https://youtu.be/RpXqc2cjBAw

मंत्रालय ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह के मासिक आंकड़ों को शुक्रवार को जारी करना टाल दिया था. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन, श्रम और शक्ति के साथ विभिन्न मंत्रालयों के साथ बैठकें की थीं. उन्होंने गुरुवार को वाणिज्य और एमएसएमई मंत्रालयों के साथ घरेलू और विदेशी निवेश आकर्षित करने के साथ देश में छोटे व्यवसायों के पुनरुद्धार पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया था.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *