देश में 17 मई तक लॉकडाउन

0

गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने का ऐलान किया है.

देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. भारत में कोरोना वायरस से 30 अप्रैल तक 1,074 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 65 फ़ीसदी पुरुष हैं. दुनिया भर में ये बात कही जा रही है कि कोरोना वायरस महिलाओं की तुलना में पुरुषों की जान ज़्यादा ले रहा है.

सीडीएस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हुए ऐलान

चीफ़ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके कहा है कि तीन मई को देश की तीनों सेनाओं के जवान कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करेंगे.

जनरल बिपिन रावत ने कहा, ”जैसा कि आप जानते हैं कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ रही है. बाकियों की तरह हमारा देश भी प्रभावित है. रक्षा सेवाओं की ओर से हमने तय किया है कि हम कोरोना वॉरियर्स जो इस बीमारी से निपटने में रात-दिन लगे हुए हैं, उनको सम्मान दें.”

https://youtu.be/RpXqc2cjBAw

सीडीएस जनरल रावत ने कहा कि रेड ज़ोन में तैनात पुलिस के जवान हालात संभालने में सक्षम हैं और कहीं भी सेना को भेजने की ज़रूरत महसूस नहीं हुई.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *