कोरोना टिप्स (corona tips): अपने कपड़ों को वायरस से बचाने के लिए क्या करें?

0
Corona: Should you do laundry every time you come home from outside?

क्या आपके के कपड़ों में कोरोना वायरस (coronavirus) हो सकता है ? क्या जब भी आपके घर में बाहर से कोई आए उसके कपड़ों को घोना जरूरी है ? क्या कपड़ों में कोरोना वायरस (coronavirus) हो सकता है ? इन सवालों का जवाब ये है कि पहले आपको ये पता करना होगा कि जिसके कपड़े आपको धोने हैं वो आया कहां से है.

कोरोना टिप्स: (corona tips) जब कोई बाहर से घर लौटता है तो क्या उसके कपड़े धोना जरूरी है. देखिए अगर आप धो सकते हैं तो आपको ऐसा जरूर करना चाहिए. अगर नहीं तो एतिहात के तौर पर आपको ये पता करना चाहिए कि जो व्यक्ति बाहर से लौटा है वो कहां कहां गया है. अगर वो कुछ ऐसी जगहों पर गया है जहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है तो आपको कपड़ों को जरूर धोना चाहिए. क्योंकि नोवल कोरोनावायरस (coronavirus) कपड़ों पर कई दिनों तक रह सकता है. अभी तक ये शोध तो नहीं हो पाया है कि कितने दिनों तक लेकर ये जरूर है कि ये कपड़ों पर रह सकता है.

कपड़ों के लिए कोरोना टिप्स (corona tips)

कोरोना वायरस (coronavirus) के बारे में मिली जानकारी बताती है कि ये गैर झरझरे जैसे स्टील और प्लास्टिक पर ज्यादा दिनों तक और झरझरे जैसे कपड़े पर कम वक्त तक रह सकता है. तो ऐसे व्यक्तियों के कपड़ों पर कोरोना वायरस होने का खतरा ज्यादा है जो उन जगहों से वापस घर लौटे हैं जहां लोगों ज्यादा आते जाते हैं. खासकर मेडिकल स्टॉफ के लोग जो कोविड-19 (covid-19) के मरीजों का इलाज कर रहे हैं उन्हें अपने कपड़ों को लेकर विशेष एतिहात बरतनी चाहिए.

भारत में कोरोना (corona) को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं उसकी वजह से अभी तक ये कम्यूनिटी टांसमिशन नहीं कर पाया है. इसलिए भारत में इसके खतरे अभी उतने ज्यादा नहीं है जितने अमेरिका, इटली, स्पेन और चीन जैसे देशों में देखे गए हैं. लेकिन फिर भी अगर आप बाहर से घर आए हैं और आपने अपने कपड़ों को बिना धुले रख दिया है. तो बहुत संभव है कि जब आप वापस बाहर जााएंगे तो वही कपड़े पहनेंगे. उन कपड़ों को छुएंगे. तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *