‘2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 351 सीटें जीतेगी’
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी के 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हम 351 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी में सिर्फ साइकिल ही चलेगी. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी झूठ से 300 सीटें जीत सकती है तो हम सच्चाई फैलाकर 350 सीटें जीतेंगे.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में अलग-अलग दलों से आए नेताओं का स्वागत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि एक ज्योतिषी ने उनका हाथ देखकर बताया है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 350 सीटें जीतेगी. लेकिन मैं कह रहा हूं कि हमारी पार्टी 351 सीटें जीतेगी. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं जिसनें 351 सीटें सीटें जीतने का दावा अखिलेश यादव कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि जब वो फ्लाइट से दिल्ली से जा रहे थे तो एक व्यक्ति ने हाथ देखकर कहा कि अगर मैं मेहनत करता हूं तो मैं राज्य में अगली सरकार बनाऊंगा और 350 सीटें जीतूंगा लेकिन मैंने तय किया है कि हम एक और सीट जीतेंगे यानी हम 351 सीटें जीतेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अगर झूठ फैलाकर 300 सीटें जीत सकती है तो हम काम और सच्चाई से 351 सीटें जीत सकते हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए ने 325 सीटें जीती थीं. उन्हें कुल 48.7% वोट मिले थे. वहीं समाजवादी पार्टी को 47 सीटें मिली थीं उसे 21.8% वोट मिले थे. बहुजन समाज पार्टी को 19 सीटें मिली थीं उसे 22.2 फीसदी सीटें मिली थीं. अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ‘आज समाजवाद को लेकर नई-नई परिभाषाएं गढ़ी जा रही हैं. बीजेपी के लोग समाजवाद से घृणा करते हैं. वो लोगों की तरक्की और खुशहाली से डरते हैं. ये ध्यान रखें जो लोग समाजवाद से डरते हैं वो मानवता से डरते हैं.