Site icon Rajniti.Online

ज्योतिषीय गणना : भारत में Coronavirus का प्रकोप कब तक रहेगा ?

How long will the corona virus outbreak in India?

भारत में Coronavirusसे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 100 के करीब पहुंच रही है. अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों में केरल के तीन मरीजों को ठीक करने में कामयाबी मिली है. लेकिन WHO ने इसे महामारी घोषित कर दिया है और भारत जैसे बड़े देश इसकी ज़द में हैं. आम हो या खास सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि COVID-19 का प्रकोप कब तक रहेगा ?

दुनियाभर में वैज्ञानिक Coronavirus के इलाज के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं लेकिन भारत में इसको लेकर तरह-तरह के अंधविश्वास फैलाए जा रहे हैं. कोई गोमूत्र से इसके इलाज की बात कह रहा है और कोई ताबीज से Coronavirus को खत्म करने की बात कह रहा है. लेकिन सभी ये जानना चाहते हैं कि ये वायरस कब तक भारत में लोगों के लिए खतरा बना रहेगा. श्री लोकमंगल अनुसंधान के निदेशक ज्योतिषाचार्य आचार्य राजेश जी महाराज का कहना है कि 13 अप्रैल 2020 दिन सोमवार की रात्रि 8 बजकर 28 मिनट पर सूर्यदेव अश्विनी नक्षत्र मेष राषि में प्रवेश करेंगे. उन्होंने Coronavirus के प्रकोप से जुड़ी हुई गणना के लिए एक कुंडली बनाई है.

इस कुंडली में ‘तुला लग्न’ व ‘धनु राशि’ है. चतुर्थ भाव में मंगल, गुरु व शनि की युति और दशम में इनकी दृर्ष्टि देश में कोरोना के प्रकोप को बढ़ा रही हैं.    

ज्योतिषाचार्य आचार्य राजेश जी महाराज की गणना ये भी कहती है कि हिन्दी नववर्ष के पहले तीन माह देश में नई समस्याओं को जन्म देंगे. इन ती महीनों में ग्रहों की स्थिति ऐसी रहेगी कि देश में रोगोत्पात और दूसरी परेशानियां बढ़ेंगी. आचार्य राजेश जी महाराज की गणना को अगर आधार माने तो आने वाले एक दो महीनों में Coronavirus से निजात मिलने वाली नहीं है. इसके अलावा देश में दूसरी परेशानियां भी उत्पन्न होंगी. जैसे भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं के संकेत मिल रहे हैं, सीएए और एनआरसी को लेकर भी देश में तनाव बढ़ने के आसार हैं, यूपी,एमपी,असम, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में अशांति बनी रहेगी.

क्या सही साबित हो रही है ज्योतिषीय गणना ?  

भारत में 29 मार्च 20202 से लेकर 29 जून 2020 तक का समय ठीक नहीं है. आचार्य राजेश महाराज की गणना पहले भी सही साबित हुई है. लेकिन Coronavirus को लेकर की गई उनकी गणना के बारे में अगर बात करें तो देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराए नहीं और सभी गैर-जरूरी यात्राएं स्थगित कर दें. उन्होंने यह भी घोषणा की है कि आने वाले दिनों में कोई भी केंद्रीय मंत्री विदेश यात्रा पर नहीं जाएगा. दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा घर बंद करने की घोषणा कर दी है.

देश में संक्रमण से 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. पहली मृत्यू कर्नाटक में हुई, मृत व्यक्ति की उम्र 76 वर्ष थी और वह 29 फरवरी को सऊदी अरब से एक महीने की जियारत करके कर्नाटक के कलबुर्गी में अपने घर लौटा था. उसकी मृत्यु दो दिन पहले ही हो गई थी, लेकिन कोविड-19 के टेस्ट के नतीजे 12 मार्च को आए. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मृत व्यक्ति किस किस के संपर्क में आया उन्हें ढूंढने, उनकी जांच करने और अन्य आवश्यक कदमों के इंतजाम किए जा रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=UA8O9dLUmK8

उधर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो और ब्राजील के राष्ट्रपति के एक नजदीकी अधिकारी को वायरस से संक्रमित पाया गया है.

Exit mobile version