मारिया शारापोवा आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर से बाहर
रूस से टेनिस स्टार मारिया शारापोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोरदार झटका लगा है. शारापोवा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर से ही बाहर हो गई हैं. पांच बार की ग्रैंड स्लैम मारिया उनकी फैन्स को ये उम्मीद कतई नहीं थी.
पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले ही दौर में सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई हैं. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को क्रोएशिया की 19वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच ने 6-3, 6-4 से हराया.
2008 में यह टूर्नामेंट जीत चुकीं मारिया शारापोवा को वाइल्ड कार्ड मिला था. प्रतिबंधित दवा के सेवन के आरोप में लगे प्रतिबंध से लौटने के बाद वे लगातार फार्म और फिटनेस के लिये जूझ रही हैं.
मारिया शारापोवा पिछले साल कंधे की चोट के कारण वे अधिकांश टूर्नामेंट नहीं खेल सकी थी. मारिया शारापोवा लगातार तीन ग्रैंडस्लैम में पहले दौर से बाहर हो चुकी हैं. मारिया अपने करियर की सबसे खराब फार्म से गुजर रही हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी उनका खराब फार्म जारी रहा. और वो पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सकीं
उधर, पुरुष वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में बोलिविया के हुजो डेलियेन को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. नडाल ने दो घंटे के भीतर यह मुकाबला 6-2, 6-3, 6-0 से जीता. तीन अलग-अलग दशकों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रह चुके रफेल नडाल की नजरें 20वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर हैं.
इसके साथ ही वे ओपन युग में कम से कम दो बार सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनना भी चाहते हैं.