सानिया मिर्जा की 4 साल बाद हुई भारतीय टेनिस कोर्ट पर वापसी

0
Sania Mirza will return to tennis court after four years

भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा लंबे वक्त के बाद टेनिस कोर्ट पर लौट रही हैं. सानिया ने 2017 अक्टूबर से कोई मैच नहीं खेला है. वे ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया प्रांत में 11 से 18 जनवरी तक होने वाले होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से कोर्ट पर वापसी करेंगी.

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) मां बनने के बाद कोर्ट से दूर हो गई थीं. लेकिन अब वो वापसी के लिए तैयार हैं. सानिया फेड कप (Fed Cup) में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने मंगलवार रात इसका ऐलान करते हुए खुशी जाहिर की. फेडरेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 3 फरवरी 2020 से शुरू होने वाले फेड कप एशिया/ओसियाना ग्रुप 1 के लिए भारतीय टीम की ओर से सानिया मिर्जा भी खेलेंगी.

सानिया के अलावा भारतीय टीम में देश की शीर्ष सिंगल्स खिलाड़ी अंकिता रैना (Ankita Raina) भी हैं. सानिया का साथ इस टीम में रिया भाटिया, रुतुजा भोसल, करमन कौर थांडी भी हैं। रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर सौजन्या बाविसेट्टी का नाम है. पूर्व डेविस कप (Davis Cup) खिलाड़ी विशाल उप्पल (Vishal Uppal) को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि पूर्व फेड कप खिलाड़ी अंकिता भांबरी कोच की जिम्मेदारी उठाएंगी.

सानिया मिर्जा के लिए ये टूर्नामेंट बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि सानिया ने अक्टूबर 2017 से टेनिस कोर्ट से दूर हैं. सानिया को चाहने वाले ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में होने वाले होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में उन्हें देख पाएंगे. ये 11 से 18 जनवरी तक होगा. सानिया इस टूर्नामेंट में यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट पर उतरेंगी.

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यू ज लगातार हासिल करने के लिए राजनीति.ऑनलाइन के साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *