टीम इंडिया पहली बार खेलेगी डे नाइट टेस्ट मैच, 22 नवंबर से ईडन गार्डन में होगा बांग्लादेश से मुकाबला

0

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पहले डे नाइट टेस्ट मैच का गवाह बनने के लिए तैयार है. 22 नवंबर से टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मैच शुरू होगा. क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस मैच को लेकर खासा उत्साह है.

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच डे नाईट होगा. कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान इस मैच का गवाह बनेगा. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने डे नाइट मैच को लेकर अपनी सहमति देने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया है . सौरव गांगुली ने कहा है की ईडन गार्डन भारत का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा जहां पर डे नाइट टेस्ट मैच होगा. भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के लिए यह पहला मौका है जब वह रात में भी टेस्ट मैच खेलेंगी.

सौरव गांगुली ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला है. भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे टेस्ट मैचों की सीरीज 16 नवंबर से शुरू होगी. सीरीज का पहला मैच इंदौर में खेला जाएगा और दूसरा मैच ईडन गार्डन में खेला जाएगा जो डे नाइट होगा. अगर डे नाईट टेस्ट मैचों की शुरुआत की बात करें तो पहला डे नाइट टेस्ट मैच 2015 में खेला गया था यह मैच एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. भारत में अभी तक कोई भी डे नाइट मैच नहीं खेला है 22 नवंबर को पहला मौका है जब टीम इंडिया डे नाइट मैच खेलेगी.

डे नाइट टेस्ट मैच को लेकर गंभीर नहीं थी टीम इंडिया

पहले टीम इंडिया डे नाइट टेस्ट मैचों को लेकर गंभीर नहीं थी. 2015 में आस्ट्रेलिया ने भारत को डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए प्रस्ताव दिया था लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने भी राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव टीम इंडिया को दिया लेकिन उस वक्त भी कप्तान विराट कोहली ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. लेकिन अब 22 नवंबर को भारत में डे नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *