‘बदलाव की आंधी लाएंगी दूसरी इंदिरा प्रियंका गांधी, 2022 में बनाएंगे सरकार’

0
'Second storm of change will bring Indira Priyanka Gandhi, we will form government in 2022'

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को ये उम्मीद है कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 2022 में जीत हासिल करेगी. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रियंका गांधी बदलाव की आंधी लाने वाली है.

उत्तरप्रदेश में 2022 में विधानसभा होने हैं लेकिन सियासी पारा अभी से चढ़ा हुआ है. कांग्रेस ने यूपी फतेह के लिए महासचिव प्रियंका गांधी को जिम्मेदारी सौंपी है. प्रियंका गांधी पिछले करीब 6 महीनों से अपनी टीम बनाने में लगी हैं. टीम प्रियंका में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस विधायक और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रियंका गांधी यूपी में बदलाव की आंधी लगाएंगी और 2022 में सरकार बनाएंगी.

गांधी की विचारधारा पर चलती है कांग्रेस

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी के दिखाए अहिंसा के मार्ग पर चलती है और आने वाले विधानसभा में हम इसी विचारधारा के आधार पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने इस दौरान नारा दिया ‘बदलाव की ये आंधी, जिसका नाम प्रियंका गांधी’ पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी योगी आदित्यनाथ के डर के शासन को खत्म करने का काम करेंगे.

मुख्यमंत्री चेहरा होंगे अजय कुमार लल्लू?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से जब पूछा गया कि क्या वो कांग्रेस की तरफ से अगले विधानसभा चुनाव में सीएम पद का चेहरा होंगे. तो उन्होंने कि वो सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ता है और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो काम देगी वो उसे आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि सपा को राज्य में मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी मिली लेकिन अखिलेश यादव उस भूमिका को निभा नहीं पाए. लेकिन अब कांग्रेस प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बदलाव लाएगी.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *