हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे चर्चित उम्मीदवार कौन हैं?

0
Who is the most talked about candidate in Haryana assembly election?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कोई भी उम्मीदवार प्रचार करने में पीछे नहीं है. चुनाव में कुछ उम्मीदवारों को प्रचार अनोखा है तो कुछ उम्मीदवार सबसे ज्यादा चर्चा में है. पहली बार चुनाव में उतरीं दो महिला नेताओं का चुनाव प्रचार सबसे ज्यादा दिलचस्प है. ये दोनों महिला उम्मीदवार 14-14 घंटे चुनाव प्रचार कर रही हैं.

हरिणाया विधानसभा चुनाव : वैसे तो सभी नेता चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं लेकिन लंदन से पढ़कर आईं नौक्षम चौधरी और टिकटॉक सेलिब्रिटी सोनाली फौगाट सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. सोनाली की लोकप्रियता का अंजादा तो आप इससे लगा सकते हैं कि वो मुख्यमंत्री खट्टर से ज्यादा सर्च की जा रही हैं. हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी हैं लिहाजा प्रत्याशी रात-दिन प्रचार में जुटे हुए हैं. लेकिन चुनावी फिजाओं में चर्चा सबसे ज्यादा भाजपा की दो महिला प्रत्याशी सोनाली फौगाट और नौक्षम चौधरी की हो रही है. ये दोनों पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

सोनाली टिकटॉक सेलिब्रिटी हैं, तो दूसरी विदेश से भारत आकर चुनाव मैदान में उतरी हैं. दोनों इस वक्त 14-14 घंटे चुनाव प्रचार कर रही हैं. चुनाव मैदान में आते ही दोनों के लाइफ स्टाइल में बदलाव आ गया है. सोनाली जहां नींद पूरी करने के लिए प्रचार के दौरान गाड़ी में ही 5-5 मिनट की झपकी लेकर काम चला रही हैं. वहीं, नौक्षम का गला बैठा हुआ है और बुखार की भी शिकायत हो रही है. वे हर रोज दवाई लेकर प्रचार पर निकलती हैं. सोनाली की लोकप्रियता इतनी है कि लोगों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी हुई है. वो आदमपुर से भाजपा उम्मीदवार हैं और सुबह सात बजे से रात 12 बजे तक प्रचार करती हैं. सोनाली पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर में चुनौती दे रही हैं.

इसी तरह पुन्हाना सीट पर भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी भी राजनीति में नई हैं लेकिन चुनाव प्रचार में कोई कीन नहीं छोड़ रही हैं. लंदन में आराम की जिंदगी छोड़कर हरियाणा के सबसे पिछड़े इलाके में प्रचार कर रहीं नौक्षम कहती हैं कि लाइफ स्टाइल बिल्कुल बदल गई है. 27 साल की नौक्षम के पिता रिटायर्ड जज हैं, और उनकी मां हरियाणा सरकार के राजस्व विभाग में वरिष्ठ अधिकारी हैं. नौक्षम दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस कॉलेज से इतिहास स्नातक हैं. उनके पास इटली से लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट और लंदन से कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *