मोहम्मद शमी की रिवर्स स्विंग और बिरयानी का क्या है कनेक्शन, रोहित शर्मा ने हटाया पर्दा

0

दक्षिण अफ्रीका से पहला टेस्ट जीतने के बाद रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की तारीफ हो रही है. दोनों ने बल्ले और गेंद के साथ शानदार खेल दिखाया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने बताया की मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का बिरयानी से क्या कनेक्शन है

IND vs SA, 1st Test: पहली बार बतौर टेस्ट ओपनर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने इस मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ा और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.

https://www.instagram.com/p/B3Rbg47AQvR/?utm_source=ig_web_copy_link

मैच में रोहित शर्मा ने बल्ले से तो मोहम्मद शमी ने गेंद से कमाल किया. इन दोनों के प्रदर्शन के चलते भारत ने 203 रनों से जीत दर्ज की. मैच के बाद शमी की गेंदबाजी की काफी तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि शमी की गेंदबाजी और रिवर्स स्विंग का बिरयानी से क्या कनेक्शन है. यह राज किसी और ने नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खोला है.

ये भी पढ़ें:

रोहित शमी के बारे में बात करते हुए कहा कि हम चाहते थे कि शमी और इशांत फ्रेश रहें, जिससे कि स्पिनरों पर ज्यादा दबाव न पड़े. हमने फैसला किया हम तेज गेंदबाजों से दो या तीन ओवरों का स्पैल डलवाएंगे. हम सबको पता है कि जब शमी फ्रेश होते हैं तो वह क्या कर सकते हैं, साथ ही थोड़ी बिरयानी मिलने पर भी.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *