‘जम्मू कश्मीर में 200-300 आतंकी दहशत फैलाने के लिए तैयार’

0

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. राज्य में कई पाबंदियों लगी हुंई हैं और संचार सेवाएं पूरी तरह से ठप्प हैं. इसी बीच जम्मू कशअमीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि सीमा पार से कुछ आतंकी घुसे, कई घुसपैठ की कोशिशें नाकाम हुईं.

जम्मू कश्मीर में 200 से 300 आतंकियों के सक्रिय होने की खबर है. सर्दी शुरू होने से पहले पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन की आड़ में और आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ कराने की फिराक में है. रविवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि  पीओके से बड़ी संख्या में आतंकी राज्य में घुसने में कामयाब हुए हैं और इन आतंकियों की कोशिश है कि ये सर्दियों में आतंकी वारदातों को अंजाम दें. उन्होंने कहा है कि सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कई घटनाओं को नाकाम भी किया है. उन्होंने कहा,

 “कश्मीर और जम्मू दोनों क्षेत्रों में एलओसी पर संघर्षविराम उल्लंघन की कई घटनाएं हुईं। आरएस पुरा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हीरानगर, पुंछ, राजौरी, नांबला, करनाह और केरन में घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं। पाकिस्तान गोलाबारी की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहता है। लेकिन इसे रोकने की हमारी तैयारी मजबूर है।

ये भी पढ़ें:

जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद सरकार हालात सामान्य करने के लिए काम कर रही है. लेकिन अभी भी सबकुछ ठीक नहीं हुआ है. डीजीपी ने बताया कि 29 सितंबर से गंदेरबल में चार दिनों तक चले ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और गुलमर्ग सेक्टर से दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन आतंकियों की मौजूदगी से इंकार नहीं किया जा सकता. इसलिए उन्हें पकड़ने के लिए अभियान में तेजी लाई जाएगी. आपको बता दें कि पुलिस ने रविवार को बारामूला इलाके से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *