MTNL में भारी वित्तीय संकट, दो महीने से नहीं मिला वेतन

0

पब्लिक सेक्टर की कंपनी MTNL ने दिनों भारी नगदी संकट से जूझ रही है. हालात ये है कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त की सैलरी नहीं दी है. ऐसे में कंपनी ने सरकार से मदद मांगी है.

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लि. (MTNL) की माली हालत खराब है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कंपनी ने सरकार से कई साल पहले जारी किए गए बॉन्ड की अदायगी और किराए के बकाये के रूप में 800 करोड़ रुपये मांगे हैं. पिछले करीब दो महीने से कंपनी ने अपने कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दिया. कंपनी ने जो दावा किया है उसकी समीक्षा शुरु हो गई है. क्योंकि कंपनी भारी नकदी संकट से जूझ रही है ऐसे में कैसे उसे बचाया जाए और कर्मचारियों को वेतन दिया जाए. ये तय करना है.

पिछले हफ्ते कंपनी ने इस बात को माना था कि उसके पास इतने भी पैसे नहीं है कि वो अपने कर्मचारियों को वेतर दे सके. MTNL का कहना है कि वो अपने कर्मचारियों के वेतन से कम से कम एक हिस्से के भुगतान का ईमानदारी से प्रयास कर रही है. कंपनी ने कहा है कि उसने सरकार के ऊपर अपने बकाये की मांग की है. इनमें 400 करोड़ रुपये उन बॉन्डों के धन की वापसी है जिनके बारे में कंपनी का दावा है कि कई साल पहले उसने इन्हें सरकार की ओर से जारी किया था.

दूरसंचार विभाग अभी MTNL के दावे की जांच नहीं कर पाया है. इसके अलावा कंपनी ने एमटीएनएल के परिसरों में स्थित दूरसंचार विभाग के कार्यालयों के किराये का बकाया भी मांगा है. पब्लिक सेक्टर की को उपक्रम जिसमें एमटीएनएल और बीएसएनएल दोनों शामिल हैं. दोनों की हालत खराब है. हाल के दिनों में कर्मचारियों को वेतन देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रिलायंस जियो के आने के बाद से दोनों पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की हालत खराब है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *