पी. चिदंबरम को नींद आ रही कम, धार्मिक किताबों में लग रहा मन

0

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में जेल जाना पड़ा है. वो तिहाड़ में बंद हैं और उन्हें अभी राहत के आसार नहीं हैं. गुरुवार रात उन्हें जेल में कम नींद आई और जेल प्रशासन से उन्होंने पढ़ने के लिए अखबार भी मांगे.

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को जेल में नींद कम आ रही है. वो तिहाड़ की उसी सेल में बंद हैं जहां पर उनकी बेटे कार्ति चिदंबरम ने पिछले साल 12 रातें गुजारी थीं. चिदंबरम ने तिहाड़ की जेल संख्या 7 के विशेष सेल की दालान में टहलकर अपने दिन की शुरुआत की. वो सुबह जल्दी उठ गए. उसके बाद उन्होंने सुबह 6 बजे चाय, दूध और नाश्ते में दलिया खाया.

तिहाड़ के सेल में पूर्व वित्त मंत्री ने कुछ धार्मिक किताबें भी मंगाई हैं. वो धार्मिक किताबों में अपना वक्त दे रहे हैं. चिदंबरम को गुरुवार शाम जेल लाया गया था, लेकिन रात को उन्हें काफी कम नींद आई. सुबह उन्होंने जेल प्रशासन अखबार अखबार मांगे इसके बाद उन्हें अंग्रेजी के कुछ अखबार दिए गए. तिहाड़ के जिस हिस्से में चिंदबरम को रखा गया है वहां पर प्रवर्तन निदेशालय के मामले से जुड़े आरोपियों को लाया जाता है.

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गुरुवार को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था. जेल की सेल आवंटित करने से पहले कांग्रेस नेता का मेडिकल चेकअप किया गया. जानकारी मिली है कि जेल की सेल में चिदंबरम को कोई विशेष सुविधा नहीं मिली है. चिदंबरम को एक अलग सेल आवंटित करने और वेस्टर्न शैली का टॉयलेट उपलब्ध करवाने को छोड़कर उन्हें कोई सुविधा नहीं दी गई.

चिदंबरम दूसरे कैदियों की तरह जेल की लाइब्रेरी में किताबें पढ़ सकेंगे और एक निश्चित अवधि तक टेलीविजन देख सकेंगे. जेल में उन्हें अपना चश्मा और दवाइयां लाने की अनुमति दी गई है. चुंकि चिदंबरम जेड सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति हैं, इसलिए कोर्ट ने उन्हें अलग सेल आवंटित करने का निर्देश दिया है. ये वही सेल है जहां पर उनके बेटे कार्ति को रखा गया था.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *