‘विक्रम लैंडर’ के बारे में पता चला, ISRO में खुशी की लहर
चंद्रयान 2 के कामयाब होने की उम्मीद बरकरार है. तमाम उपकरणों से लैस ‘विक्रम’ नाम का लैंडर कहा है पता चल गया है. करीब डेढ़ टन वजनी ‘विक्रम’ में 27 किलोग्राम का एक रोवर भी है जिसका नाम ‘प्रज्ञान’ है. लैंडिंग के 2.1 किलोमीटर से पहले लैंडर से संपर्क टूटने के बाद लैंडर की पहली तस्वीर आई है. देखिए वीडियो