साध्वी प्रज्ञा : बीजेपी नेता निधन को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा है कि बीजेपी नेताओं के लिए विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है. साध्वी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की शोकसभा में पहुंची थीं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की शोकसभा में साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है. जनता ने इन्हें सोचकर चुना होगा, पर इतना तो कभी नहीं सोचा होगा’ Bhopal BJP MP साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के इस बयान ने सियासी गलियारों में हंगामा खड़ा हो गया है.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं का निधन इसलिए हो रहा है क्योंकि विपक्ष मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है. इसे लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने साध्वी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट किया है. दरअसल साध्वी प्रज्ञा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की शोकसभा में पहुंची थीं. उन्होंने वहां ये विवादित बयान दिया. प्रज्ञा ने कहा,
‘विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है. जनता ने इन्हें सोचकर चुना होगा, पर इतना तो कभी नहीं सोचा होगा. जस आपुन, तस आनहु जानी? हे प्रभु, संसद की रक्षा करना।’
साध्वी प्रज्ञा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि ‘बहुत बुरा समय चल रहा है. विपक्ष भारतीय जनता पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए मारक शक्ति का प्रयोग कर रहा है. मैं जब चुनाव लड़ी तब एक महाराज जी आए और उन्होंने कहा कि आप अपनी साधना कम मत करना क्योंकि बहुत बुरा समय है’
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
पिछले कुछ दिनों से कई बीजेपी नेताओं का निधन हुआ है जिसमें पूर्व विदेश मंत्री रह चुकीं सुषमा स्वराज, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर जैसे नेता शामिल हैं