प्रधानमंत्री ने साध्वी प्रज्ञा का किया बचाव, कहा सोनिया-राहुल को भी देखें

0
pm-modi and sadhvi-1

भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को अपमान किया तो पूरा विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया. विपक्ष को बैठे बिठाए बीजेपी को घेरने का मौका मिल गया.

हिन्दू आतंकवाद का जिक्र अपने भाषणों में करने वाले पीएम मोदी की प्रतिक्रिया का इंतजार होने लगा और जब राष्ट्रवाद की बात करने वाले नरेंद्र मोदी ने बयान दिया तो उन्होंने प्रज्ञा सिंह का बचाव किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रज्ञा सिंह को लेकर इतना हल्ला क्यों है, जबकि गंभीर आरोपों का सामना कर रहे विपक्षी नेताओं से कभी सवाल नहीं किए गए.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालेगांव बम धमाके की आरोपित प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से लोकसभा चुनाव का टिकट दिए जाने के फैसले का भी बचाव किया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ये इस मसले पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा सिंह की उम्मीदवारी को लेकर इतना हल्ला क्यों है, जबकि गंभीर आरोपों का सामना कर रहे विपक्ष के नेताओं से कभी सवाल नहीं किए गए. नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जब प्रज्ञा सिंह को हिरासत में प्रताड़ित किया गया और इसे लेकर कांग्रेस पर अपनी सुविधा के हिसाब से प्रॉपेगैंडा सेट करने के आरोप लगे, तब क्यों किसी ने सवाल नहीं उठाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालेगांव ब्लास्ट की मुख्य आरोपित का बचाव करते हुए 84 सिख दंगों का जिक्र किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को ‘आतंकवाद’ बताया. उन्होंने उस समय प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि राजीव गांधी ने अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कहा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो जमीन हिलती है. प्रधानमंत्री ने कहा,

क्या यह कुछ लोगों द्वारा खड़ा किया गया आतंकवाद नहीं था? इसके बावजूद उन्हें (राजीव गांधी) प्रधानमंत्री बनाया गया और निष्पक्ष मीडिया ने कभी कोई सवाल नहीं किया जैसा वह अब कर रहा है.’

पीएम मोदी यहीं नहीं रुके उन्हें प्रज्ञा सिंह कि तुलना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी से भी कर दी. मोदी ने सवाल उठाया है कि

क्या (हेराल्ड केस में) जमानत पाए अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवारों से सवाल नहीं किया जाना चाहिए? लेकिन (अगर) भाजपा का उम्मीदवार बेल पर है और चुनाव लड़ रहा है तो बहुत हो-हल्ला मचता है. एक महिला, एक साध्वी को इस तरह प्रताड़ित किया गया, (लेकिन) किसी ने सवाल नहीं उठाया.’

प्रज्ञा सिंह ठाकुर के सवाल पर मोदी ने लालू यादव और कमलनाथ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी दल के कई नेताओं पर दंगों में शामिल होने के आरोप हैं, इसके बावजूद उन्हें सांसद और मंत्री बनाया गया. कमलनाथ को मध्यप्रदेश का सीएम बनाया गया, लालू यादव दोषी हैं जेल में हैं लेकिन उन्हें लोग गले लगाते हैं. क्या ऐसे लोगों को प्रवचन देने का अधिकार है.

पीएम मोदी का प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर जो रुख है उससे स्पष्ट है कि बीजेपी इस मुद्दे प बैकफुट पर नहीं आना चाहती है. यहां आपको ये भी बता दें कि जिन शहीद करकरे पर प्रज्ञा ने विवादित बयान दिया मोदी उनके घर गए थे लेकिन जब प्रज्ञा ने उन्हीं करकरे की शहादत का अपमान किया तो वो करकरे पर बोलने की बजाए. प्रज्ञा के बचाव में आ गए. शायद इसे ही राजनीति कहते है ?

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *