प्रियंका ने कहा कश्मीर में हो रहा है “देश विरोधी” काम

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को देश विरोध करार देते दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि कश्मीर में जो कुछ किया गया है वो अलोकतांत्रिक है और इससे ज्यादा देश विरोधी कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया.
प्रियंका का यह बयान राहुल गांधी को श्रीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली वापस भेजे जाने के एक दिन बाद आया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 दलों के 11 विपक्षी नेताओं के साथ शनिवार को श्रीनगर पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से आगे नहीं बढ़ने दिया. राहुल जब श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां पर हंगामा होने लगा था और इसके बाद सभी नेताओं को दिल्ली भेज दिया गया.
राहुल के लौटने के बाद प्रियंका की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्य के दौरे पर गया था. इसके एक दिन बाद प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंड पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को जिस तरह से बंद किया जा रहा है, उसके खिलाफ हर एक को आवाज उठानी चाहिए और हम ऐसा करने से कभी नहीं रुकेंगे.
कांग्रेस महासचिव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक महिला राहुल गांधी को कश्मीर के हालात बता रही है। इस दौरान राहुल एक फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने इस वीडियो पर कमेंट किया- यह कितने समय तक चलेगा? ये उन लाखों लोगों में से एक है, जिन्हें राष्ट्रवाद के नाम पर चुप कराया जा रहा है और कुचला जा रहा है. यह वीडियो उनके लिए है, जो विपक्ष पर मुद्दों के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हैं.
ये भी पढ़ें:
- CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने Supreme court में किया बड़ा काम, महिलाओं को होगा फायदा
- कैसे हैक हुआ देश का सबसे बड़ा अस्पताल AIIMS ?
- Gujrat election: 99 के फेर में फंसी BJP, मोदी-शाह की उड़ी नींद !
- Jay Shah को अब यहां मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानकर आपको भी होगी हैरानी
- ‘श्रीमद्भागवत कथा से सिद्ध होंगे सारे काम’
आपको बता दें कि राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि कश्मीर के हालात सामान्य नहीं हैं. इसीलिए हमें लोगों से मिलने से रोका. इससे पहले प्रशासन की ओर से कहा गया कि नेता राज्य का दौरा करने न आएं. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की ये ताजा प्रतिक्रिया है.