प्रियंका ने कहा कश्मीर में हो रहा है “देश विरोधी” काम
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को देश विरोध करार देते दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि कश्मीर में जो कुछ किया गया है वो अलोकतांत्रिक है और इससे ज्यादा देश विरोधी कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया.
प्रियंका का यह बयान राहुल गांधी को श्रीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली वापस भेजे जाने के एक दिन बाद आया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 दलों के 11 विपक्षी नेताओं के साथ शनिवार को श्रीनगर पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से आगे नहीं बढ़ने दिया. राहुल जब श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां पर हंगामा होने लगा था और इसके बाद सभी नेताओं को दिल्ली भेज दिया गया.
राहुल के लौटने के बाद प्रियंका की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्य के दौरे पर गया था. इसके एक दिन बाद प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंड पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों को जिस तरह से बंद किया जा रहा है, उसके खिलाफ हर एक को आवाज उठानी चाहिए और हम ऐसा करने से कभी नहीं रुकेंगे.
कांग्रेस महासचिव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक महिला राहुल गांधी को कश्मीर के हालात बता रही है। इस दौरान राहुल एक फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने इस वीडियो पर कमेंट किया- यह कितने समय तक चलेगा? ये उन लाखों लोगों में से एक है, जिन्हें राष्ट्रवाद के नाम पर चुप कराया जा रहा है और कुचला जा रहा है. यह वीडियो उनके लिए है, जो विपक्ष पर मुद्दों के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हैं.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
आपको बता दें कि राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि कश्मीर के हालात सामान्य नहीं हैं. इसीलिए हमें लोगों से मिलने से रोका. इससे पहले प्रशासन की ओर से कहा गया कि नेता राज्य का दौरा करने न आएं. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की ये ताजा प्रतिक्रिया है.