Amazon fire: जंगल “जल” रहा है बचालो इसे!

0

अमेजॉन के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है. ब्राजील की अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी के अनुसार, इस साल 72,000 से ज्यादा आग लगने के मामले दर्ज किए गए हैं. जो 2018 के आंकड़ों से 83 फीसदी ज्यादा हैं.

ब्राजील में अमेजॉन Amazon के जंगलों में लग रही है अब दुनिया के लिए चिंता का सबब बन गई है. आग के बढ़ते मामले बता रहे हैं हैं कि सब कुछ ठीक नहीं है. अमेजॉन Amazon के जंगलों में आग लगने के इतने मामले सामने आ रहे हैं कि ब्राजील के बड़े शहर साओ पॉउलो में ब्लैकआउट तक करना पड़ रहा है. ब्राजील से आई तस्वीरें बताती हैं जंगलों से उठता धुंआ इतना ज्यादा गहरा था कि नासा ने सेटेलाइट के जरिए इन तस्वीरों को कैद किया.

@twitter

अमेजॉन Amazon में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. ब्राजील की एजेंसी का कहना है कि 2019 में अभी तक आग लगने के जितने मामले सामने आए हैं वो 2018 के अभी तक के आंकड़ों से 83 गुना ज्यादा है. हालांकि सूखे जंगलों में आग लगने की घटनाएं आम होती हैं लेकिन स्थानीय किसानों के अवैध तरीके से जो जंगलों को काटा है वो गलत है. नासा ने माना है कि जंगलों में लोगों की आवाजाही और ग्लोबल वार्मिंग के कारण आग लगने  घटनाएं बढ़ रही हैं.

@twitter

वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) अमेजॉन Amazon प्रोग्राम के प्रमुख, रिकार्डो मेलो ने कहा कि “हाल के आंकड़ों में देखी गई आग वनों की कटाई में वृद्धि का एक परिणाम” थी. अमेज़ान वर्षा वनों में इस तरह लग रही आग अगर वक्त रहते काबू में नहीं की गई तो आंकड़े भयावह होंगे.

विश्व मौसम संगठन ने कहा कि मंगलवार, 20 अगस्त तक, दुनिया के सबसे बड़े उष्णकटिबंधीय वर्षावन से आने वाला गहरा धुआं ब्राजील के अटलांटिक तट पर चला गया था.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *