15 अगस्त : पाकिस्तान को पछाड़ने वाले अभिनंदन को वीर चक्र

0

15 अगस्त को वीरता का सम्मान किया जाएगा. जब देश आजादी का जश्न मनाएगा तब देश उन वीर जवानों को सम्मान भी देगा जिन्होंने अपने प्राणों को दांव पर लगाकर देश की हिफाजत की. बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान के दुस्‍साहस का मुंहतोड़ जवाब देने और अमेरिकी F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले वीर जांबाज भारतीय वायु सेना  के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से सम्‍मानित किया जाएगा.

15 अगस्त को विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा भारतीय वायुसेना के स्‍क्‍वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को बालाकोट में 27 फरवरी को हवाई संघर्ष के दौरान एक लड़ाकू नियंत्रक के रूप में उनकी भूमिका के लिए युद्ध सेवा मेडल से सम्‍मानित किया जाएगा. विंग कमांडर अभिनंदन को ये मेडल मिलना गर्व की बात है. 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्‍तान के F-16 का उस वक्‍त पीछा किया था, जब वह भारतीय सीमा में घुस आया था.

90 सेकंड की डॉग फाइट  के बाद अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्‍तान के F-16 को मार गिराया. अभिनंदन वर्तमान ने अमेरिका निर्मित F-16 फाइटर जेट को रूस निर्मित मिग -21 से उड़ाया. वायुसेना के जानकार इसे बड़ी कामयाबी मानते हैं. जिस एयरस्ट्राइक में विंग कमांडर पाकिस्तान में चले गए थे. वो एयरस्ट्राइक पाकिस्तान को 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले का जवाब थी. जिसमें पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्‍मद के एक आत्‍मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन को सीआरपीएफ के कानवाई से टक्कर मार दी थी. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *