उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की किताब ‘लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग’ के विमोचन कार्यक्रम में पहुंच अमित शाह ने चुटकी ली. और कहा कि उन्हें वेंकैया नायडू से शिकायत है.
मौका उपराष्ट्रपति की किताब के विमोचन का था और गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्र में पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्हें वेंकैया नायडू से एक छोटी-सी शिकायत है. अमित शाह की इस बात पर सब सन्न रह गए. इसके बाद शाह ने कहा कि वो सत्ता पक्ष के लोगों से कुछ ज्यादा ही सख्ती से पेश आते हैं और हर मंत्री उनसे डरता है.
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति के तौर पर नायडू के अब तक के दो साल के कार्यकाल पर आधारित उनकी किताब ‘लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग’ के मौके पर अमित शाह पहुंचे हुए थे. इस मौके पर वेंकैया नायडू के बीजेपी और सरकार में योगदान की सराहना भी की. वेंकैया नायडू ने कार्यक्रम में बताया कि वो कभी भी उपराष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे.
ये भी आपको रोचक लगेगा
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उन्होंने इस बात की इच्छा भी जाहिर की थी कि उनके दूसरे कार्यकाल में वो सरकार से हटना चाहते हैं. लेकिन अमित शाह ने उन्हें ऐसा न करने के लिए मना लिया. जब वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति बने थे तो ये सवाल भी उठा था कि उनके लिए उपराष्ट्रपति का पद प्रमोशन जैसा है या फिर ये उन्हें सक्रिय राजनीति से दूर रखने की कोशिश है.