अमित शाह को वेंकैया नायडू से क्या शिकायत है ?

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की किताब ‘लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग’ के विमोचन कार्यक्रम में पहुंच अमित शाह ने चुटकी ली. और कहा कि उन्हें वेंकैया नायडू से शिकायत है.
मौका उपराष्ट्रपति की किताब के विमोचन का था और गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्र में पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्हें वेंकैया नायडू से एक छोटी-सी शिकायत है. अमित शाह की इस बात पर सब सन्न रह गए. इसके बाद शाह ने कहा कि वो सत्ता पक्ष के लोगों से कुछ ज्यादा ही सख्ती से पेश आते हैं और हर मंत्री उनसे डरता है.
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति के तौर पर नायडू के अब तक के दो साल के कार्यकाल पर आधारित उनकी किताब ‘लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग’ के मौके पर अमित शाह पहुंचे हुए थे. इस मौके पर वेंकैया नायडू के बीजेपी और सरकार में योगदान की सराहना भी की. वेंकैया नायडू ने कार्यक्रम में बताया कि वो कभी भी उपराष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे.
ये भी आपको रोचक लगेगा
- CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने Supreme court में किया बड़ा काम, महिलाओं को होगा फायदा
- कैसे हैक हुआ देश का सबसे बड़ा अस्पताल AIIMS ?
- Gujrat election: 99 के फेर में फंसी BJP, मोदी-शाह की उड़ी नींद !
- Jay Shah को अब यहां मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानकर आपको भी होगी हैरानी
- ‘श्रीमद्भागवत कथा से सिद्ध होंगे सारे काम’
नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उन्होंने इस बात की इच्छा भी जाहिर की थी कि उनके दूसरे कार्यकाल में वो सरकार से हटना चाहते हैं. लेकिन अमित शाह ने उन्हें ऐसा न करने के लिए मना लिया. जब वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति बने थे तो ये सवाल भी उठा था कि उनके लिए उपराष्ट्रपति का पद प्रमोशन जैसा है या फिर ये उन्हें सक्रिय राजनीति से दूर रखने की कोशिश है.