#HrithikvsTiger: ऋतिक वर्सेज टाइगर का होगा मुकाबला, वॉर का पोस्टर रिलीज
बॉलीवुड के दो एक्शन स्टार एक साथ पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. पोस्टर एक्शन और स्टंट से भरा हुआ है. पोस्टर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॅाफ बंदूक ताने खड़े हैं. और दोनों के बीच में वाणी कपूर ग्लैमरस अंदाज खड़ी हैं.
HrithikvsTiger : ऋतिक रोशन और टाइगर की आने वाली फिल्म वॉर का पोस्टर रिलीज हो गया है. जिस तरह फिल्म अपने एक्शन को लेकर चर्चा है उस बीच ये पोस्टर फैंस के लिए किसी बड़े ट्विस्ट से कम नहीं है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. ये पहला मौका है जब ऋतिक रोशन और टाइगर एक दूसरे के साथ और एक दूसरे के सामनें एक्शन करते हुए नजर आयेंगे.
सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. बताया जा रहा है कि पहली बार हिंदी फिल्म में इस तरह का एक्शन और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. पोस्टर में येलो और ब्लैक रंग की गाड़ियां भी नजर आ रही हैं. जिसे देखकर लगता है कि टाइगर फिल्म में ऋतिक का पीछा करते दिखेंगे.
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
फिल्म में दिलचस्प ये है कि ऋतिक और टाइगर फाइट और डांस में एक दूसरे को टक्कर देते हुए दिखाई देंगे. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच वॅार फिल्म में डांस का मुकाबला देखने को मिलेगा. इस बात को तय कोरियोग्राफर बॅास्को मार्टिस ने बताया है. 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.