तापसी ने डेनिम जैकेट के साथ पहनी साड़ी, लोगों ने किया ट्रोल

अपनी उम्दा और संजीदा अदाकारी के लिए मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने अजीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से फैन्स के निशाने पर आ गईं. दरअसल तापसी पन्नू ने डेनिम जैकेट के साथ साड़ी पहन ली. तापसी को देखकर उनके फैन्स ने कहा कि ये क्या बेकार ड्रेसिंग हैं.
तापसी ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. उनकी पिछड़ी फिल्में काफी सराही गईं हैं और अब उन्होंने भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बायोपिक में काम करने का इच्छा जाहिर की है. सुषमा स्वराज का 6 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी एक इच्छा जाहिर की है. कि वो उनकी बायोपिक में काम करना चाहती हैं.

तापसी इन दिनों अपने आने वाली फिल्म ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) का प्रचार कर रहीं हैं. मिशन मंगल में वो अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी. ये फिल्म भारत के मंगल मिशन पर आधारित है. अभिनय के लिए तारीफें बटोरने वाली तापसी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर घिर गईं.