ऋषि कपूर ने की सारा अली खान की सराहना

सिम्बा और केदारनाथ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रैस सारा अली खान की ऋषि कपूर ने तारीफ की है. दरअसल सारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने लगेज खुद कैरी करती हुई दिखाई दे रही हैं. हाल के दिनों में सारा काफी पॉपुलर हो रही हैं और उनके इस काम दो लोग सराह रहे हैं.
इस सिलसिल में सारा की तारीफ ऋषि कपूर ने की. ऋषि कपूर ने अपनी ट्वीट में लिखा-बेहतरीन सारा, आपने एक उदाहरण पेश किया कि सेलेब्रिटीज को एयरपोर्ट पर कैसे पेश आना चाहिए. अपना लगेज उठाने में कोई बुराई नहीं है. न रिसीव करने के लिए कोई चमचा और न ही एयरपोर्ट के लिए कोई डार्क सन ग्लासेस. आप बिना असुरक्षा के कॉन्फिडेंस दिखाती हैं। अट्टा गर्ल!

सारा एयरपोर्ट पर अपना काफी सारा लगेज खुद ही कैरी करते हुए दिख रही हैं. आमतौर पर ऐसा नहीं देखा जाता है क्योंकि सेलेब्स के साथ कई लोगों की टीम और बॉडीगार्ड्स होते हैं जो एयरपोर्ट पर उनके लगेज की देख-रेख का काम करते हैं लेकिन सारा के साथ कोई क्रू नहीं दिखा और उन्होंने अपना लगेज खुद ही उठाया. सारा के इस काम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.