ईरान से तेल की तस्करी कौन कर रहा है ?

0

अमेरिका और ईरान के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हैं. इस तनाव के बीच तेल की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक ईरान ने खाड़ी क्षेत्र में एक और विदेशी तेल टैंकर को अपने कब्जे में लिया है.

अमेरिका ने ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते से अलग होते हुए ईरान पर कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. इस प्रतिबंध के बाद ईरान के अर्थव्यवस्था चरमरा गई है वहीं दूसरी तरफ ईरान में तेल की तस्करी भी बड़े पैमाने पर शुरु हो गई है. ईरान की नौसेना ने एक विदेशी टैंकर को फारस की खाड़ी में कब्जे में लिया है. ये किसी अरब देश के लिए तेल की तस्करी कर रहा था.

ईरानी न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस टैंकर में सात लाख लीटर तेल था. इस टैंकर से सात नाविकों को भी हिरासत में लिया गया है. ये दूसरी बार है जब ईरान ने किसी टैंकर पर तेल की तस्करी आरोप लगाया है. इससे पहले 13 जुलाई को पनामा में पंजीकृत टैंकर एमटी रियाह को ईरान ने हिरासत में ले लिया था.

बीते महीने ही ईरान ने होरमूज़ खाड़ी क्षेत्र में एक ब्रितानी तेल टैंकर को पकड़ लिया था. स्टेना इम्पेरो नाम का ये टैंकर अभी भी ईरान की हिरासत में ही है. मई और जून में ओमान खाड़ी क्षेत्र में तेल टैंकरों पर हुए हमलों के आरोप भी अमरीका ने ईरान पर लगाए थे. अभी ये साफ नहीं हुआ है कि पकड़ा गया टैंकर किस देश में पंजीकृत है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *