स्टीव स्मिथ : एशेज में आंसू बहाकर उतरे और जड़ा शतक
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए एशेज का पहला टेस्ट बहुत अहम था. बॉल टेंपरिंग के बाद पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में उतरे स्टीव स्मिथ ने इसमें सैकड़ा जड़ दिया. बर्मिंघम के एजबेस्टन में एशेज के पहले टेस्ट मैच में स्मिथ ने अपने शतक से टीम को मुश्किल हालातों से निकाला और उस ग़म को हल्का किया जो उन्हें मिला था.
एशेज के पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने 184 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 24वां शतक है वहीं एशेज में यह उनका नौवां शतक है. स्टीव स्मिथ के लिए ये सैकड़ा आसान नहीं रहा क्योंकि जब मैच खेलने उतरे थे तो उन पर काफी दवाब था. मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को हूटिंग का सामना करना पड़ा. स्मिथ के मैदान पर आने पर सबसे अधिक हूटिंग हुई. जिस समय स्मिथ क्रीज पर आए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 17 रन था. उनके आंसू भी निकल आए थे.
Also Read
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने टीम को संभाला और 119 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इसे बाद अगले 50 के लिए उन्होंने केवल 64 गेंदों का सामना किया. स्मिथ के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन नहीं बनाया. स्टीव स्मिथ की जुझारू बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि वो एक छोर से खड़ रहे लेकिन उन्हें दूसरी ओर से ज्यादा साथ नहीं मिल पाया. उस्मान ख्वाजा केवल 18 रन की साझेदारी करके वापस लौट गए. ट्रेविस हेड ने 35 रन बनाए और मैथ्यू वेड (1), टिम पेन (5), जेम्स पेटिंसन (0) और पैट कमिंस (5) रन बनाकर चलते बने.
एक समय पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 122 रन था तब स्टी स्मिथ ने नौवें विकेट के लिए पीटर सिडल के साथ महत्तवपूर्ण 92 रनों की साझेदारी की. स्मिथ जब बल्लेबाज कर रहे थे तो उनकी खूब हूटिंग हो रही थी. एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सैंडपेपर विवाद के दोषी वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट को पिछले समय में काफी झेलना पड़ा है. इंग्लैंड के दर्शकों ने इसका पूरा फायदा उठाया. वॉर्नर और बैनक्राफ्ट के आउट होने के बाद फैंस ने जमकर सैंडपेपर लहराए. स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने के फैंस ने उनके रोते हुए चेहरे का मुखौटा पहना.