#ENDvNZ : न्यूजीलैंड पर मेजबान इंग्लैंड की बड़ी जीत, पाकिस्तान की उम्मीद टूटी

0

क्रिकेट वर्ल्ड कप में मेजबान इंग्लैंड अपने लय में वापस लौट आया है. न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने करारी शिकस्त दी और वर्ल्ड कप टूर्नांमेंट में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब तक सेमीफाइनल में तीन टीमें पहुंच चुकी हैं जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल है.

ENDvNZ :बुधवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर से मेजबानों से शानदार खेल दिखाया. क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 41वें मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर 119 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. इग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद इस प्रतियोगिता के अंतिम चार में पहुंचने वाला तीसरा देश बन गया है. चेस्टर ले स्ट्रीट के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बेयरस्टो ने एक बार फिर से शानदार खेल दिखाया. बेयरस्टो के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 306 रनों का विशाल लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया था.

सलामी जोड़ी ने किया कमाल

मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 306 रनों का लक्ष्य रखा था. वनडे क्रिकेट के लिहाज से इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम पारी के 45वें ओवर में मात्र 186 रन बनाकर धराशायी हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम के लिए 57 रन बनाए. उन्होंने 65 गेंद खेलीं और पांच चौकों की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. किवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने 40 गेंदों पर 27 तो रॉस टेलर ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की पारी खेली.

इग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी. पहले बल्लेबाजी करने के इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन के फैसले को उनके सलामी बल्लेबाजजेसन रॉय और जॉनी बेयरिस्टो ने सही साबित किया. दोनों पहले विकेट क लिए 123 रन जोड़े. जेसन रॉय ने 60 तो बेयरिस्टो ने 99 गेंदों पर 106 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान बेयरिस्टो ने 15 चौके और एक छक्का भी लगाया. हालांकि इंग्लैंड का मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इयॉन मॉर्गन के 40 गेंदों पर 42 तो लियाम प्लंकेट ने 15, आदिल राशिद के 16 और बेन स्टोक्स के 11 रन बनाए.

इस मैच में जॉनी बेयरस्टो मैच ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने दो लागातार मैचों में शतक लगातार इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाया है. गेंदबाजी में इंग्लैंड के मार्क वुड ने 9 ओवरों में 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स के खाते में एक-एफ सफलता आई. न्यूजीलैंड की तरफ से जिमी निशाम, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी को ने विरोधी टीम के दो-दो विकेट लिए.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *