बुलंदशहर में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने दलित परिवार पर गाड़ी चढ़ाई
बुलंदशहर में छेड़खानी का विरोध करने पर एक दलित परिवार को दबंगों ने गाड़ी से कुचल दिया. घटना सोमवार की शाम की है जब बुलंदशहर के चांपुर गांव में कुछ दबंग लोगों ने कथित रूप से पहले महिलाओं से छेड़छाड़ की और जब परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी.
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक बुलंदशहर में दबंगों से भिड़ना एक दलित परिवार को महंगा पड़ गया है. खबर के मुताबिक इस घटना में परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि दलित परिवार ने छेड़खानी करने पर दबंगों का विरोध किया था. घटना के बाद गुस्साए रिश्तेदारों और गांव के लोगों ने हंगामा शुरु किया पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है.
पुलिस का कहना है कि दलित परिवार ने पहले अपने सदस्यों के ट्रक से कुचले जाने की सूचना दी थी. बाद में उन्होंने इसे छेड़खानी से जोड़ते हुए कहा कि आरोपितों ने परिवार के चार सदस्यों पर कार चढ़ा दी. पुलिस ने इस मामले में सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है. अब वह 30 साल के अगड़ी जाति के एक युवक के खिलाफ परिवार पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप की जांच कर रही है. इस घटना के बाद छेड़खानी की एक पीड़िता भी सामने आई है. उसके मुताबिक पड़ोसी गांव के एक युवक ने उसके साथ बदसलूकी की थी.